उदयपुर, मां आद्यशक्ति शक्तिपीठ गोगला में चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव का सोमवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया।
इससे पूर्व रविवार शाम भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें प्रख्यात भजन गायक श्याम पालीवाल एवं नीता नायक ने सुंदर कर्णप्रिय भजन सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। उसके बाद गुरु वंदना व मां की वंदना के बाद श्याम पालीवाल द्वारा रचित मां आद्यशक्ति के भजन प्रस्तुत किये। बीच में नीता नायक ने भी श्रीकृष्ण के भजन प्रस्तुत किये। इस भव्य रात्रि जागरण में आसपास से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भीड़ को देखते हुए पांडाल को बढ़ाना पड़ा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति घनश्यामसिंह कृष्णावत ने शिरकत की। कार्यक्रम सुबह पांच बजे तक चला।
सुबह मंदिर में स्वर्ण कलश,ध्वजदंड एवं सिंहद्वार पर सिंह की स्थापना की गई। इसी कार्यक्रम में मंदिर में श्रीगणेशजी की प्रतिमा की स्थापना भी की गई। उसके पश्चात यज्ञशाला में चल रहे हवन की पूर्णाहुति हुई, जिसमें मेवाड़ राजघराने से मेवाड राजघराने के महेंद्रसिंह मेवाड एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया और पूर्णाहुति के साथ प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। बाहर से आए हुए यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। पांडाल में करीब दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद लिया।
पूर्णाहुति के साथ हुआ गोगला में प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन
Date: