उदयपुर , लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे दीनी व दुनियावी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 70 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी।
सोसायटी सदर डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी का यह प्रयास है कि सभी बच्चों को दीनी के बारें में जानकारी मिले,इससे उनके रहन-सहन,इबादत, खिदमत करने व रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी। अच्छे इंसान बनने के लिए दोनों प्रकार की शिक्षा की लेना जयरी है। नाजिमे तालिमात मौलाना मोहम्मद रिजवान अशपाकी ने बताया कि आज संाय 6 बजे तक दीनी के बारें में जानकारी के लिये विद्यार्थियों को 4 प्रकार के उर्दु में प्रश्न पत्र मालूमात-ए-कुरान,मालूमात-ए- अम्बिया, मस्नून दुआं व मालूमात आम्मह दिये गये जिनका सभी ने बखूबी से उत्तर दिया।
उन्होनें बताया कि इस प्रकार की शिक्षा से इन्सान को सही तरीके से इबादत करने और जीवन जीने का तरीका और रोजगार हासिल करने में मदद मिलती है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में बेहतर अंको से पास होंगे उन्हें 25 मई को आयोजित होने वाले तीसरे सामूहिक विवाह में सम्मानित किया जाएगा।
मौलाना मोहम्मद अशफाकी ने बताया कि अभी तक इस प्रकार की शिक्षा से 880 विद्यार्र्थी लाभान्वित हो चुके है और 250 से 300 बच्चे कुरान आमीन कर चुके है। विद्यालय की प्राचार्या फराह शेख ने बताया कि उदयपुर के सभी मोहल्लों के सदर व सचिव से सम्पर्क कर नये केन्द्र खोले जाऐंगे। सोसायटी द्वारा समर तोहफा के तहत चलायें जा रहे अरबी व उर्दु की नि:शुल्क कम्प्यूटर कोचिंग 30 जून तक दी जाएगी। इसमें बच्चों को बेसिक कम्प्यूटर की कोचिंग दी जा रही है।
सदर डॅा. खलील ने बताया कि नवम्बर-दिसमबर माह में सोसायटी की ओर से शहर में बहुत बड़ा दीनी मालूमात सेमीनार आयोजित की जाएगी। इसके लिये शीघ्र ही कमेटी का गठन किया जाएगा।
70 से अधिक बच्चों ने दी दीनी व दुनियावी की परीक्षा
Date: