जैन सोश्यल ग्रुप उदय ने मनाया स्थापना दिवस

Date:

jain social group udaiउदयपुर जैन सोशियल गु्रप उदय ने सौ फीट रोड़ स्थित सेरेमनी रिसेार्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राजकीय प्रज्ञा चक्षु उ.मा. अंध विद्यालय अम्बामाता उदयपुर के बच्चों को आमन्त्रित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जाडऩे का प्रयास किया गया ताकि इनकी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।
संस्थान के अध्यक्ष हेमेन्द्र सेठ ने बताया कि सेठ ने कहा की ये बचचें चाहे प्रज्ञा चक्षु हो लेकिन ईश्वर ने उन्हें ऐसी शक्ति प्रदान की है कि शक्ति प्रदान की है की वे आंखें के बजाय दिल से देख सके। ग्रुप द्वारा अंध विद्यालय मे ठंडे पानी के लिए वाटर कुलर की व्यवस्था करवाई गई है और स्कूल प्रबन्धन को आश्वस्त किया है की आगे भी जरूयत पडऩे पर ग्रुप हमेशा तत्पर रहेगा।
जैन सोश्यल ग्रुप नोर्दन रीजन के जोन कॉर्डिनेटर विजेन्द्र बापना ने कहा कि जैन सोश्यल गु्रप उदय हमेशा नये आयाम लेकर हमारे सामने आता है और समय-समय पर सामाजिक कार्य करते हुए अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी भी निभाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जैन सोश्यल गु्रप आगे भी अंधविद्यालय एवं समाज के अन्य जरूरतमंद बच्चों की आवश्यकता पूरी करेगा।
अंधविद्यालय के प्राचार्य हरिश शर्मा ने कहा विद्यालय के बच्चे बहुत ही स्वाभिमानी है। इनमें वो जज्बा है कि ये धारा के विपरीत कुछ करने की सोचते हैं। इसिलिए ये मोहताज नहीं होते और अपनी लड़ाई स्वयं लड़ते हैं।
व्यवस्थापक सदस्य वीरेन्द्र आर्य ने कहा कि मुझे जो शब्द कोष मिला है, उससे में कविता, भजन एवं अन्य रचनाएं तैयार करता हूँ । उन्होंने कहा प्रज्ञा चक्षु बच्चें सामान्य बच्चों के साथ शतरंज, ताश खेल सकते हैं, पढ़ सकते हैं एवं अन्य दैनिक कार्य कर सकते हैं। हमारे दिल की तमन्ना रहती है कि हम आम लोगों की तरह व्यवहार करे और उसमें हमे शत् प्रतिशत सफलता मिलती है।
आगामी वर्ष में सेवा निवृत्त होने वाले विरेन्द्र आर्य ने कहा कि मेरी दीली तमन्ना है की उदयपुर अंध विद्यालय कुछ ऐसे कार्य करे जिससे की पूरे देश में ख्याति प्राप्त कर सके। इस अवसर पर अंध विद्यालय के बच्चो नेे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन, जगजीतसिंह की गजल, फिल्मी गाने और कौन बनेगा करोड़पति की झलक दिखाई। साथ ही उन्होंने अपने पढऩे और लिखने में इस्तेमाल होने वाली ब्रेल लिपी का जैन सोश्यल ग्रुप की प्रार्थना लिख कर एंव पढक़र प्रदर्शन किया और ताष खेल कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
सेवा दिवस के अवसर पर ग्रुप सदस्य अजय सरिया एवं पंकज बोहरा ने जेएसजी उदय प्रकाश डाला। जैन सोश्यल ग्रुप अपने दम्पत्ति सदस्यों पर एक बच्चे की स्कूल फीस, पुस्तकों, वेशभूषा, स्टेशनरी, जूते चप्पल, मोजे, बेल्ट, स्वेटर आदि की जिम्मेदारी सौंपेगा और उन्होंने बताया की जरूरत मंद बच्चो के चयन के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है एवं चयन के कुछ नियम भी बनाए गये हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को इस प्रोग्राम का लाभ मिल सके। इसी कड़ी मे ग्रुप के कई दम्पत्ति सदस्यो ने स्वीकृति फॉर्म भर कर अपनी सहमति प्रदान की और इसे आगे बढाने का संकल्प लिया।
इस अवसर विजेन्द्रजी बापना, पंकज मांडावत, महेन्द्र मेहता एवं चन्द्रशेखर बोल्या ने ईयर प्लानर का विमोचन किया। प्रारम्भ में ईशवन्दना एवं राष्ट्रगान महिला सदस्यों द्वारा कीया गया। कार्यक्रम का संचालन शिल्पा वर्डिया ने किया एवं धन्यवाद सचिव विवेक वागरेचा ने दिया।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

5 Ideal BBW Lesbian Dating Apps/Sites In 2022

BBW Lesbians' Dating Issues ...

Ready to locate your perfect match? start hooking up with strangers now

Ready to locate your perfect match? start hooking up...

Find your perfect sugar mama now

Find your perfect sugar mama nowLooking for the ideal...