उदयपुर। इस बार राजस्थान विधानसभा के कुरुक्षेत्र में ‘संजय’ की भूमिका मोबाइल अदा करेंगे। निर्वाचन आयोग की पहल पर पोलिंग बूथ प्रभारी एसएमएस के जरिए चुनावी घटनाक्रम की पल-पल जानकारी देंगे। एसएमएस की इस योजना में मतदान दल रवानगी से लेकर मतदान दल वापसी तक प्रभारी अधिकारी को कुल 11 मैसेज करने होंगे। इस योजना के अंतर्गत चुनाव आयोग सीधे इसकी मॉनिटरिंग करेगा, ताकि हर पोलिंग बूथ पर निगाह रखी जा सके।
मतदान दल के प्रभारी एसएमएस से पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे। ये पूरी जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपडेट होती रहेगी। पहली बार होने वाली इस योजना में मतदान दल के रवाना होने, पहुंचने के साथ-साथ मतदान प्रतिशत की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके लिए प्रभारी अधिकारी का नंबर रजिस्टर्ड किया जाएगा। सभी रजिस्टर्ड अधिकारी ये जानकारी दिए गए निर्धारित मोबाईल नंबर पर देंगे। यदि किसी रजिस्टर्ड प्रभारी का मैसेज नहीं पहुंचता है, तो रिटर्निंग ऑफिसर के पास तत्काल मैसेज भी आ जाएगा। आरओ को पॉलिंग बूथ पर गड़बड़ का पता भी चल जाएगा। आरओ वहां इसकी तहकीकात करेगा और तुरंत प्रभारी अधिकारी को सूचित करेगा। इसके लिए सभी मतदान दल प्रभारियों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही लिखित में भी व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी।