उदयपुर नारायण सेवा संस्थान की ओर से यु.के. के लेस्टर स्थित हिन्दू मन्दिर एवं स्मिथविक स्थित दुर्गा भवन के हिन्दू कल्चरल एण्ड रिसोर्स सेन्टर में संस्थान संस्थापक श्री कैलाष मानव के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किए गये। लिसेस्टर में मुख्य अतिथि श्री बच्चुभाई कोटेचा, थे। विषिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रमोद पटेल, श्री भीमजी भाई ,श्री जेबी मिस्त्री एवं श्रीमती रष्मि जोषी मंचासीन थी। स्मिथविक में आयोजित ’विष्व को भारत का आध्यात्मिक सन्देष’ परिसंवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू कल्चरल एण्ड रिसोर्स सेन्टर के अध्यक्ष श्री मोहन कुमार थे। विषिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र कुमार, श्री कुलभूषण पाराषर, श्री आर आर रंगर, श्री कमल वर्मा, श्री हसमुख गोहिल व श्री जगदीष कुमार थे। गीता भवन की भजन मण्डली ने समधुर भजन प्रस्तुत किए। संस्थान अध्यक्ष प्रषान्त अग्रवाल ने संस्थान द्वारा देष-विदेष में भारत के आध्यात्मिक एवं सेवा सन्देष को घर-घर पहुंचाने के प्रयासों की जानकारी दी । अतिथियों का संस्थान की ओर से मेवाडी परम्परानुसार सम्मान किया गया। संचालन महिम जैन ने किया।
लन्दन में ’भारत का आध्यात्मिक सन्देष’ परिसंवाद
Date: