राÓयभर में पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए नया तरीका होगा लागू, मार्किंग के आधार पर होगी तरक्की
उदयपुर। पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने और अपराधों पर लगाम कसने के लिए अब पुलिस मुख्यालय ने नया तरीका खोज निकाला है। अब हर पुलिसकर्मी को उसके कार्य के हिसाब से नंबर दिए जाएंगे। यही नंबर उस पुलिसकर्मी की तरक्की का आधार भी बनेंगे। यह नंबर कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक को दिए जाएंगे।
मुख्यालय का आदेश : पुलिस अधीक्षक अजय लांबा ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को वीडियो कांÈ्रेंस के जरिये एडीजी क्राइम ब्रांच अजीतसिंह ने सभी जिला एसपी को निर्देश दिए हैं कि बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने और पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए संपत्ति संबंधी, चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, लूट व अन्य अपराधों का खुलासा व वारंटी और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए हर केस पर अब पुलिसकर्मियों को नंबर दिए जाएंगे। इनमें 15 प्रकार के मामले शामिल किए गए हैं, जो पुलिसकर्मी सबसे अधिक खुलासे व गिरफ्तारियां कर अधिक अंक हासिल करेगा, उसे ईनाम के साथ प्रमोशन भी दिया जाएगा। इन सभी मामलों में संपत्ति से जुड़े मामलों को भी काÈी तरजीह दी गई है।
माइनस मार्किंग भी होगी : जानकारी के अनुसार नंबर देने की लिस्ट पांच पेज कि बताई जाती है। किसी पुलिसकर्मी के रिश्वत या अन्य किसी गलत काम के मामले में सस्पेंड और लाइन हाजिर होने पर माइनस मार्किंग भी की जाएगी और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। माइनस में 50 नंबर तक दिए जा सकते हैं। वारदात करने पर यदि थानाधिकारी उसको कंट्रोल करने में विÈल रहते हंै, तो ऐसे में एसपी व आईजी को पहुंचना पड़ेगा, तो थानाधिकारी को भी माइनस मार्किंग दी जाएगी।
बीट कांस्टेबल क्षेत्र में रहेंगे : बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बीट के कांस्टेबल को सप्ताह मे एक रात बीट में ही रहने के आदेश दिए गए हैं। इससे क्षेत्र के लोगों से संपर्क बढ़ेगा और नये आने वाले व्यक्तियों के बारे में पता भी चलेगा। हर कांस्टेबल पर एक बीट प्रभारी होगा, जो रात्रि विश्राम व अन्य कार्य की निगरानी रखेगा तथा बीट प्रभारी का रजिस्टर समय-समय पर एसपी और आईजी चैक करेंगे।
॥कल जयपुर मुख्यालय से काम के आधार पर पुलिसकर्मियों की मार्किंग करने के आदेश मिले हैं। इस व्यवस्था से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। काम और अधिक अ’छे ढंग से होगा। -अजय लांबा, एसपी उदयपुर
मार्किंग से पुलिस वालों की तरक्की
Date: