मार्किंग से पुलिस वालों की तरक्की

Date:

Indian Police Power
राÓयभर में पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए नया तरीका होगा लागू, मार्किंग के आधार पर होगी तरक्की
उदयपुर। पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने और अपराधों पर लगाम कसने के लिए अब पुलिस मुख्यालय ने नया तरीका खोज निकाला है। अब हर पुलिसकर्मी को उसके कार्य के हिसाब से नंबर दिए जाएंगे। यही नंबर उस पुलिसकर्मी की तरक्की का आधार भी बनेंगे। यह नंबर कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक को दिए जाएंगे।
मुख्यालय का आदेश : पुलिस अधीक्षक अजय लांबा ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को वीडियो कांÈ्रेंस के जरिये एडीजी क्राइम ब्रांच अजीतसिंह ने सभी जिला एसपी को निर्देश दिए हैं कि बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने और पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए संपत्ति संबंधी, चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, लूट व अन्य अपराधों का खुलासा व वारंटी और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए हर केस पर अब पुलिसकर्मियों को नंबर दिए जाएंगे। इनमें 15 प्रकार के मामले शामिल किए गए हैं, जो पुलिसकर्मी सबसे अधिक खुलासे व गिरफ्तारियां कर अधिक अंक हासिल करेगा, उसे ईनाम के साथ प्रमोशन भी दिया जाएगा। इन सभी मामलों में संपत्ति से जुड़े मामलों को भी काÈी तरजीह दी गई है।
माइनस मार्किंग भी होगी : जानकारी के अनुसार नंबर देने की लिस्ट पांच पेज कि बताई जाती है। किसी पुलिसकर्मी के रिश्वत या अन्य किसी गलत काम के मामले में सस्पेंड और लाइन हाजिर होने पर माइनस मार्किंग भी की जाएगी और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। माइनस में 50 नंबर तक दिए जा सकते हैं। वारदात करने पर यदि थानाधिकारी उसको कंट्रोल करने में विÈल रहते हंै, तो ऐसे में एसपी व आईजी को पहुंचना पड़ेगा, तो थानाधिकारी को भी माइनस मार्किंग दी जाएगी।
बीट कांस्टेबल क्षेत्र में रहेंगे : बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बीट के कांस्टेबल को सप्ताह मे एक रात बीट में ही रहने के आदेश दिए गए हैं। इससे क्षेत्र के लोगों से संपर्क बढ़ेगा और नये आने वाले व्यक्तियों के बारे में पता भी चलेगा। हर कांस्टेबल पर एक बीट प्रभारी होगा, जो रात्रि विश्राम व अन्य कार्य की निगरानी रखेगा तथा बीट प्रभारी का रजिस्टर समय-समय पर एसपी और आईजी चैक करेंगे।
॥कल जयपुर मुख्यालय से काम के आधार पर पुलिसकर्मियों की मार्किंग करने के आदेश मिले हैं। इस व्यवस्था से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। काम और अधिक अ’छे ढंग से होगा। -अजय लांबा, एसपी उदयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...