नई दिल्ली। सात राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में बुधवार को आम चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है और सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं। गौरतलब है कि आज कुल 89 सीटों पर हो रहे चुनाव में करीब 14 करोड़ मतदाता अपना वोट डालेंगे। जिसमें भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला और मुरली मनोहर जोशी समेत 1295 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की सात, बंगाल की नौ, गुजरात की सभी 26, पंजाब की भी सारी 13, जम्मू-कश्मीर की एक, आंध्र प्रदेश की 17 तथा दमन व दीव और लक्षद्वीप की एक-एक सीटों पर हो रहा है। आतंकियों की धमकी के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस चरण के साथ ही कुल 543 में से 438 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
॥ बिहार के सात सीटों पर 12 बजे तक 32.48 प्रतिशत वोट पडे
॥ पंजाब में 12 बजे तक 30 फीसद मतदान
॥ बिहार के सहरसा के सत्तर कटिया के बूथ नंबर 170 और 171 पर कब्जे की शिकायत
॥ गुजरात में 11 बजे तक 21 फीसद मतदान
॥ वद्र्धमान (पूर्व) संसदीय सीट पर जमालपुर के एक बूथ में अपनी गोली ही लगने से जवान घायल, अस्पताल में भर्ती
॥ 11 बजे तक पश्चिम बंगाल के वद्र्धमान-दुर्गापुर में 46 फीसद और वद्र्धमान पूर्व में 42 फीसद वोटिंग
॥ उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 24.78 फीसद वोटिंग दर्ज
]
सातवें चरण में 89 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी ने डाला वोट
Date: