उदयसागर के पास पहाडिय़ों पर आग लगने के बाद केमिकल फैक्ट्री आई चपेट में, नगर निगम और हिंदुस्तान जिंक की फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी
उदयपुर। उदयसागर के आसपास की पहाडिय़ों पर आज सुबह अचानक सूखी घास में आग लग गई। आग फैलते हुए पास की एक बंद पड़ी केमिकल फैक्ट्री तक पहुंच गई, जिससे फैक्ट्री में भी आग लग गई, जो पूरी तरह जल गई। आग की सूचना मिलने पर नगर निगम और हिंदुस्तान जिंक की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जो समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने में लगी हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शी बद्रीलाल ने बताया कि उदयसागर के आसपास की पहाडिय़ों पर आज सुबह अचानक आग लग गई। आग की चपेट में पास ही स्थित एक बंद केमिकल की फैक्ट्री भी आ गई। इससे फैक्ट्री का अधिकांश सामान जल गया है। बद्रीलाल ने बताया कि आग भयानक रूप ले चुकी है। अगर समय रहते काबू नहीं पाया गया, तो आग के उदयसागर की आबादी क्षेत्र तक पहुंचने की आशंका है। इधर, सूचना मिलने पर नगर निगम और हिंदुस्तान जिंक की फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल ने बताया की उदयसागर की पहाडिय़ों के नीचे घास-फूस में आग लग गई थी, जो बंद पड़ी फैक्ट्री में भी लग गई। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।
बंद पड़ी केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
Date: