राजस्थान के बूंदी जिले के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका से दुष्कर्म का मामला झूठा साबित हुआ। अध्यापिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे बचाने के लिए पूरी साजिश रची। अध्यापिका का प्रेमी दुष्कर्म के मामले में जेल में है। एफएसएल, मेडिकल सहित सभी पहलुओं पर जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। गौरतलब है कि जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में 25 अप्रेल को शिक्षिका से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।
जयपुर में बनाई साजिश
पुलिस अधीक्षक के अुनसार मामले की साजिश एक दिन पहले जयपुर में दोनों ने मिलकर बनाई थी। न्यायालय में महावीर की तरफ से लगाई गई जमानत याचिका खारिज होने पर शिक्षिका घटना के एक दिन पहले ही जयपुर गई। वहीं पर महावीर व शिक्षिका ने चारों को फंसाने के लिए सामूहिक दुष्कर्म का षड्यंत्र रचा। अगले दिन 25 अप्रेल को सुबह 5 बजे शिक्षिका जयपुर से बूंदी पहुंची। उसे लेने महावीर का भाई गीताराम आया। गीताराम को दुष्कर्म मामले की योजना भी बताई और सुबह स्कूल पहुंचकर यह सारा ड्रामा रचा।
अध्यापिका पर दर्ज होगा मामला
उन्होंने बताया कि मामले में शिक्षिका के खिलाफ न्यायालय में इस्तगासा लगाया जाएगा। वहीं जिला मजिस्ट्रेट व शिक्षा विभाग को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है। उधर, मामले में शिक्षिका के न्यायालय में बयान दर्ज किए गए हैं। एसपी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में शिक्षिका के साथ दुष्कर्म नहीं होने की बात सामने आई। एफएसएल टीम ने भी मौके की जांच की तो वहां पीडिता को घसीटने, अन्य व्यक्तियों के आने आदि के कोई निशान नहीं मिले। पीडिता के शरीर पर भी चोट के कोई निशान नहीं मिलने से मामला संदेह के घेरे में आ गया।
प्रेमी को दुष्कर्म मामले में चाहती थी बचाना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गवाह मुख्य षड्यंत्रकर्ता महावीर मीणा के भाई गीताराम ने बताया कि हिण्डोली थाने में एक महिला ने रघुनाथपुरा निवासी महावीर मीणा, रीतेश सहित पांच जनों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रीतेश को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महावीर फरार चल रहा है। पुलिस का दावा है कि महावीर शिक्षिका का प्रेमी है। शिक्षिका महावीर को मामले में बचाना चाहती थी। इसलिए उसने दयाराम, बाबूलाल, हरिसिंह व छोटूलाल पर राजीनामा के लिए दबाव बनाया, लेकिन बात नहीं बनी। थाने में भी शिक्षिका महावीर को बचाने के लिए गई, लेकिन मामला न्यायालय में होने से कुछ नहीं हो सका। जिस पर दोनों ने मिलकर यह ष्ाड़यंत्र रचा।
– See more at: http://www.patrika.com/news/woman-teacher-gangrape-case-teacher-create-story-to-save-her-lover/1003862#sthash.C93YZnqu.dpuf