उदयपुर, पिछोला झील पर चांदपोल नागरिक समिति एवम डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रविवारीय श्रमदान के दौरान झील से पूजन सामग्री ए नारियल ए पुराने कपड़ेए पोलिथिन की थैलिया ए जलीय घास सहित घरो से फेंके गये कचरे ए मांस के टुकड़े ए सडांध मारति खाद्य सामाग्री निकालीं गयी। श्रमदान में तेज शंकर पालीवाल ए ज्योत्सना झाला ए मोहन सिंह चौहान एराम लाल गेहलोत एअम्बा लाल नकवाल एनितिन सांईएप्रताप सिंह राठोड़ एदुर्गाशंकर पुरोहित एकुलदीपक पालीवाल ए नन्द किशोर शर्मा सहित कई नागरिको भाग लिया।
श्रमदान पश्चात हुये सम्वाद मे झील संरक्षण समिति के सह सचिव अनिल मेहता ने कहा कि जिला प्रशाषन द्वारा हाल ही जलधारा योजना के तहत 129 तालाबों के सुधार का निर्णय स्वागत योग्य है लेकिन फाँदातालाब एफ़ूटा तालाब ए नला तालाब मण्डोपा तालाब एरूपसागर एतितरड़ी क तालाब जैसे शहरोँ के तालाबों को भी इसमे सम्मिलित करतें हुये समस्त तालाबो का मूल जल भराव क्षैत्र पुनः कायम करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नन्द किशोर शर्मा ने स्वरुप सागर स्थित नयीं पलिया पर कचरे ए निर्माण सामग्री तथा बेतरतीब तरफ़ फैल रही गन्दगी व बदबू पर अफ़्सोस व्यक्त करते हुये प्रशाषन से इसे तुरन्त हटाने का आग्रह किया। चांदपोल नागरिक समिति के अध्यक्ष तेज शंकर पालीवाल एवं पहल संस्थान की ज्योत्सना झाला ने झीलों में हाईस्पीड बोट के संचालन पर खेद व्यक्त करते हुए इसे रोकने तथा झील क्षैत्र के पास पेड़ो पर लाइटिंग लगाने के नये चलन को पक्षियों के आवास से छेड़छाड़ बतलाया। संवाद में चांदपोल दरवाजे व दीवारोँ जो हैरीटेज सम्पदा है के रखरखाव पर प्रशाषन द्वरा सफाईं व्यवस्था नहीं करने को दुर्भाग्य पुर्ण कहा। इस अवसर पर नागरिको से फ़िर आग्रह किया गया कि झीलों को कचरापात्र बनाये एवम प्रशसन व परिषद से आग्रह किया कि झीलों को गन्दगी से बचाने के पुख्ता प्रबन्ध करे।
रविवारीय श्रमदान
Date: