राजगीर के जंगल में घूमने आए प्रेमी युगलों को बंधक बनाकर लड़कियों से दुष्कर्म करते थे। इतना ही नहीं इसका एमएमएस भी बना लेते थे। रविवार को इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने इसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने गुनाह भी कबूल लिया है। ये लोग नकली फॉरेस्टर बन कर प्रेमी युगल को पिस्तौल का भय दिखाते थे। फिर प्रेमी को पेड़ से बांधकर लड़की के साथ बलात्कार करते थे। इस दौरान एमएमएस बनाया जाता था।
राजगीर के जंगल…
गश्ती के दौरान तीनों हत्थे चढ़ गए। इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई। अपराधियों की पहचान राजगीर के रामहरीपिंड गांव के शंभू सिंह, माक्र्सवादी नगर के मुरारी राजवंशी और उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के गोवराहा गांव के प्रमोद गुप्ता के रूप में हुई है। इनके मोबाइल में दुष्कर्म के दौरान बनाये गए एमएमएस भी मिले हैं। तीनों को जेल भेज दिया गया। इन अपराधियों के साथियों की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि एमएमएस बनाकर ये लोग सीडी तैयार करते थे।
पटना में बिकता था लूट का सामान
राजगीर में चोरी व लूटपाट भी करते थे। लूटे गए मोबाइल व अन्य सामान पटना में बेचा जाता था। पूछताछ में तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि उनके निशाने पर राजगीर जंगल घूमने आए प्रेमी युगल होते थे।
21 मार्च को हुए रेप में भी थे शामिल
पूछताछ में तीनों ने 21 मार्च को जंगल में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने की बात भी स्वीकार कर ली है। इस मामले में राजद नेता का पुत्र व सरकारी स्कूल का हेडमास्टर अनिल यादव अभी जेल में हैं।
एटीएम से कर लेते थे निकासी
ये लोग प्रेमी युगलों से एटीएम कार्ड छीन लेते थे। डराकर पासवर्ड भी उगलवा लेते थे। इसके बाद उनका कोई साथी जंगल से बाहर जाकर पैसे की निकासी करता था। फिर वापस आकर एटीएम कार्ड लौटा देता था।