मतदान की तैयारियां पूरी

Date:

1111उदयपुर। लोकसभा चुनावी दंगल २०१४ के लिए जहाँ एक तरफ प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी करली है बाकी छह विधान सभा के लिए सभी मतदान दाल रवाना हो गए वही सभी राजनैतिक दल प्रचार रुकने के बाद आखरी रात की रणनीति में लग गए और और कार्यकर्त्ता घर घर जाकर वोटरों को लुभाने के जतन में लगे रहे।
डोर टू डोर प्रचार :
४८ घंटे पहले चुनाव प्रचार पर पाबन्दी लग गयी थी लेकिन आज दिन भर सभी प्रत्याशी अपनी अपनी रणनीति में लगे रहे और कार्यकर्त्ता डोर तू डोर प्रचार करते रहे। भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जाचुका था कि कोई भी कार्यकर्त्ता अपने बूथ को नहीं छोड़ेगा । निर्देश की पालना के अनुसार सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथ में डोर तू डोर प्रचार में लगे रहे । वही प्रत्याशी अर्जुन मीणा ने भी कई लोगों से संपर्क बनाये रखा । कांग्रेस में भी कार्यकर्त्ता घर घर जाकर रघुवीर के समर्थन में वोट मांगने की अपील करते रहे । पार्टी के आला पदाधिकारी दिन भर कल होने वाले चुनाव में अपनी अपनी भूमिका निर्देशित करते रहे । इसके अलावा बाकी के प्रत्याशी भी दिन भर कही घर घर घर जाकर तो कही टेलीफोनिक तरीके से अपने हक़ में समर्थन जुटाने की कोशिश करते रहे ।
गुपचुप मीटिंगका दौर :
गुपचुप तरीके से मीटिंगका दौर दिन भर और देर रात तक चलता रहा बड़ी बड़ी राजनैतिक पार्टी कई समाजों के मोतबर लोगों से अलग अलग स्थानों पर बैठक कर अपने समाजों को अपने पक्ष में वोटिंग करनेके लिए प्रेरित करते रहे ।
शोशल मिडिया पर दिन भर रहा प्रचार :
चुनावी सभा और शोरगुल पर तो प्रतिबन्ध लग गया लेकिन सोशल मिडिया पर प्रचार बढ़ गया । राजनैतिक पार्टियों के पेज और स्थानीय पार्टियों के फेसबुक अकाउंट से दिन भर प्रचार और पोस्ट आते रहे । जिसमे हर बार अपनी पार्टी को जिताने और सम्बंधित पार्टी के प्रत्याशी को वोट डालने की अपील करते पोस्ट दिखाई दिए ।
प्रशासन की तैयारिया पूरी :
गुरूवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है । सुरक्षा से लेकर मतदान केन्द्रो तक साड़ी तैयारियां पूरी होचुकी है । लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दाल पहुंच चुके है । आज गोगुन्दा, वल्लभगनर, मावली, उदयपुर, खेरवाडा एवं उदयपुर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दल गन्तव्य स्थलों को रवाना हुए। मतदान 17 अप्रैल को प्रात: 7.00 से सांय 6,00 बजे तक होगा । दलों को इवीएम सहित मतदान सामग्री का वितरण कर गंतव्य स्थलों को रवाना किया।
जिले में 18 लाख से अधिक मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग :
उदयपुर 19 (अजजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 17 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया में जिले के 18 लाख 17 हजार 152 मतदाता 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 9 लाख 29 हजार 588 पुरूष एवं 8 लाख 87 हजार 564 महिला मतदाता है।
सर्वाधिक 2 लाख 43 हजार 955 मतदाता खेरवाडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है। जिसमें 1 लाख 24 हजार 547 पुरूष एवं 1 लाख 19 हजार 408 महिला मतदाता है। जबकि सबसे कम 2 लाख 12 हजार 269 मतदाता झा$डोल में है जिसमें 1 लाख 8 हजार 401 पुरूष एवं 1 लाख 3 हजार 868 महिला मतदाता है। इसी तरह से गोगुन्दा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 2 लाख 17 हजार 309 कुल मतदाताओं में से 1 लाख 11 हजार 756 पुरूष एवं 1 लाख 5 हजार 553 महिला मतदाता है। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मेें 2 लाख 31 हजार 434 कुल मतदाताओं में 1 लाख 18 हजार 835 पुरूष एवं 1 लाख 12 हजार 599 महिला मतदाता है। उदयपुर विधानसभा में 2 लाख 28 हजार 296 कुल मतदाताओं में 1 लाख 16 हजार 180 पुरूष एवं 1 लाख 12 हजार 116 महिलायें है। धरियावद विधानसभा में 2 लाख 22 हजार 253 कुल मतदाताओं में से 1 लाख 13 हजार 219 पुरूष एवं 1 लाख 9 हजार 34 महिला मतदाता है। आसपुर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 22 हजार 326 मतदाताओं में से 1 लाख 13 हजार 433 पुरूष एवं 1 लाख 08 हजार 893 महिला मतदाता तथा सलुम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 2 लाख 39 हजार 310 कुल मतदाताओं में से 1 लाख 23 हजार 217 पुरूष एवं 1 लाख 16 हजार 93 महिला मतदाता है।
2 हजार 61 मतदान केन्द्र स्थापित :
लोकसभा चुनाव के तहत जिले में 2065 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है जिसमें सर्वाधिक 291 मतदान केन्द्र खेरवा$डा तथा सबसे कम 230 उदयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित किये गये है। गोगुन्दा में 262, झाडोल में 257, उदयपुर ग्रामीण 247, धरियावद में 260, आसपुर में 248 तथा सलुम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 270 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।
आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में :
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 17 अप्रैल को होने वाले मतदान प्रक्रिया से होगा। चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन लाल मीणा, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के मेघराज ताव$ड, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघुवीर सिंह, बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मण भील, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट)(लिबरेशन) के गोतम लाल मीणा, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रभुलाल मीणा, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के लक्ष्मीलाल गमेती एवं आम आदमी पार्टी के डॉ वेलाराम मीणा हैं।
11 अधिसूचित दस्तावेज भी मान्य :
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता की पहचान के लिए 11 अधिसूचित वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज से भी मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। मतदाता अपनी पहचान के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहचान पत्र (पेन कार्ड), आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर), मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो पेंशन दस्तावेज एवं निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची का भी उपयोग कर सकेंगे।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

what exactly is an old cougar dating?

what exactly is an old cougar dating?There is no...

Tips for making the most of granny personal websites

Tips for making the most of granny personal websitesIf...

Fuckbook: Get A Hold Of A Local Fuck Friend & Get Gender Tonight |

Fuckbook: Discover A find local fuck Friend & Get...