उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान की ओर से सेवा महातीर्थ बडी के श्रीराम दरबार मन्दिर में हनुमान जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को छप्पन भोग का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष श्री प्रषांत अग्रवाल व निदेषक वन्दना अग्रवाल सहित देष के विभिन्न राज्यों से निःषुल्क ऑपरेषन करवाने आए निःशक्त बच्चो के परिजनों ने पूजा- आरती की। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि बजरंगबली की प्रतिमा का विषेष श्रृंगार कर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि के पाठ किये गए। बाद में प्रसाद का वितरण किया गया।
नारायण सेवा संस्थान ने मनाई हनुमान जयंती
Date: