ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का तीन दिवसीय ‘‘वनशाला शिविर‘‘

Date:

ATTC Mt Abu Open Air Tour Group Photo2उदयपुर ,ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का तीन दिवसीय ‘‘वनशाला शिविर‘‘ सिरोही जिले के माउंट आबू में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने बताया कि इस शिविर में छात्राध्यापकों व प्राध्यापकों के कुल 87 सदस्यों का दल सम्मिलित हुआ है। छात्राध्यापकों ने प्रत्येक दिन प्रातः 5.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक शिविर के विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। इस तीन दिवसीय शिविर में समस्त छात्राध्यापकों को चार समूहों में विभाजित किया गया। प्रत्येक समूह के साथ दो प्राध्यापक प्रभारी लगाए गए। इस शिविर में अध्ययन हेतु ‘‘पर्यटन स्थल माउंट आबूृृ्‘‘ विषय का चयन किया गया। इस हेतु चारों समूहों को विषय के चार पक्षों में से प्रत्येक को किसी एक पक्ष पर अध्ययन कार्य दिया गया। अध्ययन हेतु चार उपविषय माउंट आबू की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का अध्ययन, श्री दिलवाडा जैन मन्दिर के वास्तु शिल्प का अध्ययन, माउंट आबू मे स्थित ब्रह्य कुमारी ईष्वरीय आश्रम का अध्ययन तथा माउंट आबू के भौगोलिक क्षेत्र व वनस्पति का अध्ययन रहे। छात्राध्यापकों ने उपरोक्त विषयों का अवलोकन एवं सर्वेक्षण विधि के माध्यम से अध्ययन कर प्रतिवेदन तैयार किये तथा परिणामों को ग्राफिक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दर्शाया, जिसकी प्रदर्शिनी षिविर के अन्तिम दिवस लगायी गई।

ATTC Mt Abu Open Air Tour Group Photo1शिविर में प्रातः काल 5.00 बजे उठ कर छात्राध्यापक अपने रहने के कक्षों की सफाई, सजावट कर स्वयं स्नान आदि से निवृत होकर 7.00 बजे प्रार्थना एवं योगा हेतु प्रस्तुत होते, 8.00 बजे नाश्ता कर 9.00 बजे से 1.00 बजे तक अध्ययन कार्य करते, 1.00 से 2.00 बजे भोजन, 2.00 से
3.00 तक विश्राम, 3.00 से 5.00 अध्ययन 5.00 से 6.00 बजे खेल, 6.00 से 9.00 बजे मौज वेला, 7.30 से 8.30 रात्रि भोजन, 8.30 से 11.00 बजे अनुरंजन कार्यक्रम, जिसके अन्तर्गत प्रथम रात्रि को ‘मजलिस‘ (साहित्यिक रचनाओं का पाठ), द्वितीय रात्रि को शिविर-ज्वाला (केम्प-फायर) कार्यक्रम तथा साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में पूरे समय उत्साह का वातावरण बना रहा। छात्राध्यापकों ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...