राजस्थान इलेक्शन कमीशन ने 94.3 माय एफएम के आरजे जीत को 2014 के लोकसभा
चुनावों का यूथ एंबेसेडर नियुक्त किया है। जीत शहर के फेमस आरजे हैं।
उनकी फैन फॉलोइंग भी बहोत ज्यादा है हर आयु वर्ग के श्रोता इन्हे सुनते
हैं इसलिए इलेक्शन कमीशन ने उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी है। उदयपुर
में ये पहली बार है जब किसी आरजे को इलेक्शन कमीशन ने चुनाव के लिए यूथ
एंबेसेडर नियुक्त किया है।राजस्थान के चीफ इलेक्शन ऑफीसर अशोक जैन ने
जीत को यूथ एंबेसेडर नियुक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि
जीत की अपील के बाद 17 अप्रैल को पूरा उदयपुर वोट देने पोलिंग बूथ्स
जाएगा।जीत अपने शो सलाम उदयपुर के माध्यम से साथ ही सोशल साइट्स जैसे फेस
बुक व ट्विटर के माध्यम से लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं कि आपका
समझदारी भरा वोट हमारे भविष्य का आधार है इसलिए सोच समझकर वोट अवश्य करें
तो जीत के साथ पूरी माय एफएम टीम उदयपुर शहर से १७ अप्रैल को ज्यादा से
ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील करती है। जियो दिल से।
94.3 माय एफएम के आरजे जीत को 2014 के लोकसभा चुनावों का ” यूथ एंबेसेडर ” नियुक्त
Date: