उदयपुर । बजरंग सेना मेवाड की ओर से हनुमान जयन्ती के तहत सात दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को नगर निगम से भव्य शोभा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर समाज सेवी तख्त सिंह शक्तावत, प्रेम सिंह मदारा तथा कमलेन्द्र सिंह पंवार ने रवाना किया । शोभा यात्रा में हनुमान जी की झांकी, श्री राम परिवार, श्री ओम बन्ना, महाराणा प्रताप, भगवान श्री झूलेलाल, कन्या भ्रूण हत्या, मतदान करने की अपील करते हुए बच्चे अपने हाथों में तख्तीया लेकर चल रहे थे । शोभा यात्रा नगर निगम से बापू बजार, सुरजपोल चौराहा, अस्थल मन्दिर, मुखर्जी चौक, घण्टाघर, मोती चोहट्टा, मालदास स्ट्रीट, बडा बाजार, मण्डी की नाल होते हुए पुनः समापन नगर निगम में हुआ ।
अखाडा प्रदर्शन- मार्ग में जगह- जगह श्री वीर हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला के अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी, तथा उनकी टीम ने अखाडे के हेरत अंगेज करतब दिखाकर मंत्र मुग्ध कर दिया जिसमें तलवारबाजी, चकरी, मुग्धर तथा मुॅह से मारूति वेन खींचकर प्रदर्शन किया । इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड के शंकर लाल माली, चुन्नी लाल सुथार, घनश्याम मीणा, करणवीर सिंह राठौड, महेन्द्र सिंह चौहान, शंकर अठवाल, पुखराज राजपुरोहित, देवी सिंह राठौड, सुनिल कालरा, सुशील अठवाल, नानुराम मीणा, नाथुलाल सेन, गुलाब सिंह राठौड, महेन्द्र सालवी, कमलेन्द्र सिंह खंगारोत, केसर सिंह वारी, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रणजीत सिंह चौहान, शंकर सिंह पंवार, तथा घनश्याम सिंह भीण्डर मौजुद थे ।
बजरंग सेना मेवाड ने हनुमान जयन्ती की पूर्व संध्या पर निकाली शोभायात्रा
Date: