उदयपुर, पूर्बिया कलाल जागृति महिला संघ एवं पूर्बिया कलाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय गणगौर उत्सव रविवार को ईसर गणगौर एवं पार्वती की मिट्टी की गणगौर के विर्सजन के साथ ही सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी देते हुए महिला संघ की प्रवक्ता तरूणा पूर्बिया ने बताया कि रविवार को उत्सव के आखिरी दिन प्रातः 9 बजे से 12 बजे के बीच पूर्बिया समाज की महिलाओं ने हाथीपोल स्थित समाज के नोहरे में गणगौर की पूजा की तत्पश्चात् मिट्टी की गणगौरों को गणगौर घाट लेकर पहुंची इस अवसर पर पूर्बिया समाज की महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में गणगौर के गीत गाते हुए चल रही थी। समाज की महिलाओं ने गणगौर घाट पहुंच झील की संरक्षण का ध्यान रखते हुए पानी के छीटें लगाकर गणगौर का प्रतिकात्मक विर्सजन किया गया। गणगौर सवारी में संघ की अध्यक्ष अनिता पूर्बिया, चंदा, ललिता, सुनीता, किरण पुर्बिया व समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
विर्सजन के साथ ही पूर्बिया समाज का 5 दिवसीय गणगौर उत्सव सम्पन्न
Date: