आम आदमी पार्टी उदयपुर ने आज यंहा केजड, डिंगरी,चावण्ड, सरवदा,समदारी, थाना, सलूम्बर मे पार्टी प्रत्याषी डॉ वेलाराम घोगरा के समर्थन मे सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया । जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता पुनीत जैन ने बताया कि पार्टी चुनाव प्रचार मे घर घर जनसम्पर्क को सबसे ज्यादा अहमियत दे रही है। आज के प्रचार मे पार्टी कार्यकर्ताओ ने अलग अलग टोलिया बनाकर जगदीश साहू, महश पालीवाल,सुधीर जारोली,अपराजित जैन,मनचिराग,जयश्री चौधरी के नेतृत्व मे बढ चढकर हिस्सा लिया।
आम आदमी पार्टी उदयपुर ने चलाया चारो और सघन जन सम्पर्क अभियान
Date: