उदयपुर. पुराने आरटीओ कार्यालय से सटी गूगला पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार शाम आग लग गई। सूखी घास और सूखी झाडिय़ां ज्यादा होने से आग लगभग 8 हैक्टेयर में फैल गई। इसे बुझाने की मशक्कत देर रात तक चलती रही। लपटें उठती देख क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग में इत्तला की। इस पर टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि हवा के साथ आग का फैलाव पहाड़ी क्षेत्र में बढ़ता गया।
टीम देर रात तक प्रयास कर रही थी।वन मंडल उत्तर के डीएफओ ओ.पी. शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वनकर्मियों को मौके पर ही रहने के निर्देश दिए हैं।