भीण्डर मित्र मण्डल का होली मिलन तथा युवा अलंकरण समारोह
उदयपुर , भीण्डर मित्र मण्डल उदयपुर का होली मिलन समारेाह तथा युवा अलंकरण समारोह सोमवार को 100 फिट चौडी स्थित नन्द वाटिका में मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी भॅवर लाल पचोरी, शिव नारायण सोनी, डॉ0 शौकत अली बोहरा तथा शिव नारायण चौबीसा थे।
अध्यक्ष किरण कुमार नागोरी ने बताया कि अतिथियो ने शान्तिलाल गांगावत तथा महावीर वया को युवा अलंकरण सम्मान पत्र, शॉल, श्रीफल, देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि यह पर्व सामाजिक हित का सबसे बडा त्योहार है । छोटे बडे सभी धर्मो के लोग मिलकर मनाते है । हमारी संस्कृति की सबसे बडी विशेषता है कि यहॉ पर मनाये जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित करके लोगों मे प्रेम, एकता एवं सद्भावना को बढाते है । यही हमारी विविधता में एकता दिखाई देती है जो भारतीय संस्कृति का परिचायक है।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गुलाब सेन ने किया । धन्यवाद उपाध्यक्ष कुबेर सिंह चावडा ने ज्ञापित किया । इस अवसर पर पंकज गंगावत, अनिल पचोरी, कैलाश सोनी, नरेन्द्र भोपावत, विजय लुणदिया सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
महिलाओं एवं बच्चों ने इस अवसर पर राजस्थानी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियॉ दी