उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान में विभिन्न राज्यों से आई पूर्व पोलियोग्रस्त एवं जन्मजात विकलांग कन्याओं के निःषुल्क ऑपरेषन आरम्भ होने के साथ ही चेत्री नवरात्रा की वैधिक मत्रोंचार के साथ सेवा महातीर्थ स्थित माता वैष्णो देवी में घट स्थापना की गयी। संस्थान निदेषक श्रीमती वंदना अग्रवाल ने बताया कि संस्थापक श्री कैलाष मानव व सहस्थापिका श्रीमती कमला देवी अग्रवाल ने माता कि विधिवत अर्चना कर विष्वषान्ति की कामना की। उन्होन बताया कि नवरात्रा के दौरान कन्याओं के निःषुल्क ऑपरेषन के पूर्व उनका तिलक लगााकर पूजन किया गया व मिसरी तथा हल्वे का नैवेद्य भेट किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रषांत अग्रवाल के अनुसार जिन कन्याओं के नवरात्रा के दौरान ऑपरेषन होंगे, उनका अष्ठमी को माता स्वरूप पूजन किया जाएगा। वृहद स्तर पर होने इस आयोजन की तैयारियां आरम्भ कर दी गयी हैं।
नवरात्रा में जन्मजात विकलांग कन्याओं के निःषुल्क ऑपरेषन
Date: