जनता भाजपा के छलावे में ना आकर जन हितेषी कांग्रेस को मजबूत करें-डॉ. व्यास
कपासन क्षेत्र में जगह-जगह हुआ डॉ. व्यास का जोरदार स्वागत
चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याषी डॉ. गिरिजा व्यास ने कहां कि जनता भाजपा के छलावें में ना आकर जनहितेषी विषेष कर किसानों का भला चाहने वाली कांग्रेस को भरपूर समर्थन देकर केन्द्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर दे। डॉ. व्यास शुक्रवार रात्रि को कपासन में आयोजित विषाल सभा को सम्बोधित कर रही थी। इसे पूर्व उन्होंने पारी, कांकरवा, भोपालसागर, काना खेड़ा, जाषमा आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठकों में भाग लेकर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए क्षेत्र में पिछले एक दषक मेें हुए विकास कार्यों की गति बनाये रखने के लिए एकबार फिर कांग्रेस को सेवा का अवसर प्रदान करने की अपील की।
डॉ. व्यास ने कहां कि उनके प्रयास से कपासन रेलवे स्टेषन देष के रेलवे मानचित्र पर अपनी अलग ही पहचान बना पाया है। इस स्टेषन का उच्चिकरण एवं टीनषेड निर्माण करने के साथ ही जनता की लम्बी मांग को पूरा करने के लिए उदयपुर-जलपाई गुड़ी, उदयपुर-रतलाम तथा उदयपुर – इंदौर एक्सप्रेस रेलों का ठहराव करवाया गया। जिससे देष के कोने कोने से यहां दीवानषाह दरगाह में जियारत क लिए आने वाले जायरिनों के अलावा क्षेत्र के लोगों को रेल से जुड़े इन शहरों तक आने जाने की सुविधा मिली है। उन्होने बताया कि राजीव आवास योजना के तहत कच्ची बस्ती में निवास करने वाले लोगों के लिए 239 आवास निर्माण हेतु 20.32 करोड़ रूपया स्वीकृत किया गया वही कपासन की सिवरेज लाईन के लिए 49.85 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है जिसके पूर्ण होने पर यह कस्बा भी बड़े शहरों की तहर स्वच्छ और साफ सुथरा हो जायेगा। उन्होंने कहां कि कपासन में बहुप्रतिक्षित राजकीय महाविद्यालय खुलवाकर लोगों को सौगात दी गई। उन्होंने विष्वास दिलाया की भविष्य में भी इस क्षेत्र के लोगों की भावना के अनुरूप विकास की गति को और तेज किया जायेगा। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा एवं विधानसभा में प्रत्याषी रहे आर.डी. जावा प्रमोद मोदी कहां कि वसुन्धरा सरकार विधानसभा में 24 घण्टे बिजली देने का वादा किया लेकिन अभी सिर्फ 4-5 घण्टे बिजली मिल पा रही है। यहीं नहीं गहलोत सरकार द्वारा जारी की गई पेंषन योजना पर भी रोक लगाकर पिछले तीन माह से जरूरत मंदों को महरूम कर दिया है। ऐसे वादा खिलाफी करने वाली भाजपा को नकार कर विकास की पौषक कांग्रेस को अपना भरपूर समर्थन दें कर डॉ. व्यास को विजयी बनायें। सभा में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेष चाष्टा, ओमप्रकाष, सुभाष सिंह, सुरेष चण्डालिया, सुषीला बुनकर, बालु चित्तौड़िया, शंकर प्रजापत, रोषन मेवाड़ी कांग्रेसी पार्षद एवं बड़ी संख्या मंे कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थें। सभा के प्रारम्भ में डॉ. व्यास को 21 किलों वजनी पुष्पहार पहनाकर जौरदार नारेबाजी के बीच स्वागत किया गया। भोपाल सागर में आयोजित सभा में डॉ. व्यास ने कहां कि कांग्रेस की सोच सबका विकास व सबकों साथ लेकर चलने की है। इसीलिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी के हित को समावेष किया गया है। उन्होने आष्वस्त किया कि जनता की मांग पर भोपालसागर में भी रेलों का ठहराव सुनिष्चित किया जायेगा। उन्होने देर रात्रि को सिहंपुर की सभा में भी भाग लिया।
चित्तौड़गढ़ और मेवाड़ के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रही हूं-डॉ. व्यास
फिल गुड की तरह गुब्बारा साबित होंगे ओपिनियन पोल-डॉ. व्यास
गरीब को हर घर में चावल और रोटी देंगी कांग्रेस सरकार – डॉ. व्यास
चित्तौड़ मेरा घर और मेवाड़ मेरा परिवार-डॉ. व्यास
चित्तौड़गढ़ , केन्द्रीय मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी डॉ. गिरिजा व्यास ने शनिवार को बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र भदेसर एवं डूंगला क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से रूबरू होते हुए कहां कि चित्तौड़ मेरा घर और मेवाड़ ही मेरा परिवार है आपकी बहन-बेटी घर में कराये गये काम के बदले व मेवाड़ के स्वाभिमान के लिए आप से पुनः एकबार जनादेष मांग रही है। डॉ. व्यास ने कहां कि वे हमेषा अपने क्षेत्र के लोगों के दुख-सुख में शामिल रही है। उन्होंने कहां कि कांग्रेस की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल अफीम के पट्टों की बहाली स्वास्थ, षिक्षा, अल्पसंख्यकों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए तथा महिलाओं की सुरक्षा ओर उनके सषक्तिकरण के लिए पुरजोर प्रयास किये है। आज कांग्रेस की अच्छी नीतियों के चलते ही विद्यालयों में दोपहर का भोजन, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार व गांव में मनरेगा के तहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी के तहत मजदूरी देने और स्थानीय आवष्यकता के अनुरूप कार्य कराये गये है। उन्होंने कहां कि उनके सांसद कोष से डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गावों में पेयजल, सीसी रोड़, सामुदायिक भवनों व मोक्षधाम विकास के लिए लगभग 83 लाख रूपये की राषि दी गई है।
उन्होने कहां कि अनेक सालों से लंबित लाखों पूर्व सैनिकों की एक रैंक-एक पेंषन की मांग को कांग्रेस ने ही पूरा किया है। कांग्रेस की केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनने पर 10 करोड़ युवाओं को कौषल द्वारा प्रषिक्षण देकर रोजगार दिया जायेगा। वहीं प्रत्येक देषवासी को स्वास्थ्य, आवास, पेंषन, सामाजिक सुरक्षा, काम का अधिकार की गारंटी का कानून दिया जायेगा। उन्होंने कहां कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से आपकी बहन-बेटी को संसद में पहुंचने का कांग्रेस ने मौका देकर देष की 50 प्रतिषत महिला आबादी की आवाज को संसद में बुलन्द करने का अवसर दिया है। इस मौके को चूक मत जाना।
डॉ. व्यास ने ली ओपिनियन पोल पर चुटकी
उन्होंने भाजपा की हवा होने पर चुटकी लेते हुए कहां कि ये लोग आसमान में हेलीकोपटर लेकर उड़ रहे है जबकि जनता जमीन पर है। इनको दलित, वंचित, पिछड़े अल्पसंख्यकों व आम जनता की समस्याओं की कोई समझ नहीं है ये एक व्यक्ति को भगवान महादेव से भी बड़ा कर दिया है। जबकि हम घर-घर चांवल, घर-घर रोटी की बात करते है। उन्होंने जनता को ओपिनियन पोल की पोल खोलते हुए कहां कि 2004-09 में भी विपक्ष सरकार बनाने का दावा कर रहा था लेकिन भारत की जनता ने इनके ओपिनियन पोल के गुब्बारे की हवा निकाल दी और कांग्रेस को लगातार 2 बार आपकी सेवा करने का मौका दिया। उन्होने कहां कि विपक्ष की हवा का पता तो रोज लोगों को लग ही रहा है कि इनके नेता ही पूरे देष में इनके उम्मीद्वारों का राजनैतिक सुपड़ा साफ करने में दिन-रात लगे हुए। उन्होंने ने चिकारड़ा की पीर बादषाह दरगाह में श्रद्धासुमन भेंट किये। डॉ. व्यास एवं अन्य नेताओं का जगह जगह ग्रामीणों द्वारा ढ़ोल नगाड़ों के साथ मेवाड़ी परम्परा से स्वागत किया।
डॉ. व्यास ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को आगाह करते हुए कहां कि भाजपा वाले झूठ बोलने और हौवा खड़ा करने में माहिर हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर पहुंच कर कांग्रेस के विकास कार्यो और घोषणा पत्र की खुबियों को जनता तक पहंुचाने का आह्वान किया। उन्होंने भदेसर एवं डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र के वेगरदाना, ननाणा, खोडीप, नपावली, आकोलागढ़, चिकारडा, मोरवन, संगेसरा, लोठियाना, मंगलवाड़, बिलोदा, अरनेड़, डूँगला, किशन करेरी, बडवई, रावतपुरा, सुरेड़ा, करसाना, डेलवास , बिलोट , फलोदड़ा का तुफानी दौरा करते हुए ग्रामीणों को सम्बोधित किया उनके साथ पूर्व विधायक प्रकाष चौधरी, हनुमन्त सिंह आकोलागढ़, नरेष चौधरी, हनुमन्त सिंह बोहेड़ा, पूर्व प्रधान गोविन्द सिंह शक्तावत, ब्लॉक अध्यक्ष सुरजमल पाटीदार, जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल, पंचायत समिति सदस्य अम्बालाल, जीतमल, हीरालाल, गोपाल लाल, मोहनसिंह, मिट्ठुलाल, सावित्रीदेवी, भागुड़ी, लक्ष्मीदेवी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष नारायण मेनारिया ने भी बैठकों में डॉ. व्यास को भारी मतों से विजयी बनाने की जनता से अपील की ।
डॉ. व्यास रविवार को बेगूं क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के दौरे पर
चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से कांगेस की लोकसभा प्रत्याषी डॉ. गिरिजा व्यास रविवार को बेगूं क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का संघन दौरा कर लोगों से जनसम्पर्क करेगी वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठकांे में भाग लेगी।
यह जानकारी देते हुए बेगूं नगर अध्यक्ष ललित बैरागी ने बताया की डॉ. व्यास प्रातः 8 बजे गोपाल पुरा अपना दौरा प्रारम्भ कर राजगढ़, ईटावा, दुगार, बरनियास, मोतीपुरा, पारसोली, खेरपुरा, बिछोर, खेड़ी, माधोपुर, नन्दवाई, अनोपपुरा, डौराई, मेघपुरा, मण्डावरी, जयनगर, बेगूं, दौलतपुरा, धामंचा, गोविन्दपुरा, चैची, रामपुरिया, रायता, सादी, रावड़दा, ठुकराई, आंवलहेड़ा, सामरिया, सुवानिया व काटून्दा में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठकों को सम्बोधित करेगी। इस दौरान उनके साथ अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।