उदयपुर, निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देशानुसार ब्राण्ड एम्बेसडरों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला जिलाधीश सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त 40 ब्राण्ड एम्बेसडरों सहित 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला के प्रथम चरण में स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सुधीर दवे ने ब्राण्ड एम्बेसडरों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से ब्राण्ड एम्बेसडरों की स्वीप गतिविधियों द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 में अधिकाधिक मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर आठों विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण एवं विकास अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर फार्म नम्बर 6, 7, 8 एवं 8ए को भरने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त ईवीएम की जानकारी भी ब्राण्ड एम्बेसडरों को दी गई।
हस्ताक्षर अभियान :- कार्यशाला के दौरान उपस्थित ब्राण्ड एम्बेसडरों ने मतदाता जागरूकता पोस्टर पर हस्ताक्षर कर अधिकाधिक मतदान का संकल्प लिया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुलाबबाग में प्रात:कालीन भ्रमण के दौरान शहरवासियों ने मतदाता जागरूकता पोस्टर पर हस्ताक्षर कर शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर लगभग ग्यारह सौ लोगों ने हस्ताक्षर किये। यह जानकारी स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने दी।
जिला स्तरीय ब्राण्ड एम्बेसडरों की कार्यशाला सम्पन्न
Date: