उदयपुर , ऐष्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड आई.टी. के दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयी मैनेजमेंट टेक फेस्ट “लक्ष्य-2014” का आगाज मुख्य अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय, नाथद्वारा के डीन व भारत विकास परिषद् के उप प्रमुख डॉ. एम. जी. वार्ष्णेय ने दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एम.सी.ए छात्रा सुरभि जैन ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। तत्पश्चात् दो दिवसीय टेक फेस्ट की जानकारी एम.सी.ए. छात्रा पूजा कोठारी ने दी।
यह जानकारी देते हुए निदेषक डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि उन्होने मनुष्य के रूप में इस युग में जन्म लिया है जहाँ सभी प्रकार के साधन एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में अभिलाषा सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एम.सी.ए. की छात्रा मानसी दीक्षित द्वारा किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक सुश्री ऋतु झंवर व श्रीमती नीतू अग्रवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के साठ से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। 7 मार्च से 8 मार्च तक दो दिन तक चलने वाले टेक फेस्ट में जो कार्यक्रम होंगे वे इस प्रकार हैं – बिजनेस प्लान, सेलिंग स्किल, क्विज, प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता, केस स्टडी प्रतियोगिता, ट्रेजर हण्ट, लोगो डिजाईनिंग, डिबेट, टेलेण्ट हण्ट एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आदि आयोजित की जाएगी।