समता युवा संस्थान का बहुआयामी सम्मान समारोह सम्पन्न

Date:

u3febph-2८२ प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
उदयपुर, समता युवा संस्थान का १८वां सम्मान समारोह सोमवाल को विज्ञान समिति भवन अशोकनगर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रतिभावान सम्मान, संस्थान तपस्वी सम्मान, महिला एवं संस्थान सेवा सम्मान, संघ उन्नयन सम्मान के तहत ८२ जनों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
u3febph-3समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री हु.सा.स्था. जैन श्रावक संस्थान के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने कहा कि समता युवा संस्थान अपने कार्यकलापों के युवाओं में धर्म के प्रति जागृति पैदा कर रहा है। अन्य संस्थाएं केवल मात्र प्रदर्शन करती है जबकि समता युवा संस्थान द्वारा निरन्तर सामायिक, संस्कारशाला, प्रतिक्रमण करवाना आश्चर्यजनक है, जहां आज के युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ रहे है वही संस्थान द्वारा धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढी धार्मिक व संस्कारवान बन रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उच्च डिग्रियां प्राप्त कर प्रशासनिक सेवा की ओर अग्रसर हों और समाज का नाम रोशन करें।
समारोह को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ. सुभाष कोठारी ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिस्पद्र्घा के युग में जहां एक ओर किसी के पास समय नहीं है वहीं संस्थान द्वारा किए समय-समय पर कराए जाने वाले धार्मिक शिविरों की श्रृंखला के माध्यम से युवाओं धर्म के प्रति जागरूक करने का भागीरथी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान का १८वां सम्मान समारोह है, जिसके तहत समाज की प्रतिभाओं, तपस्वियों एवं समाजसेवियों का सम्मान कर उनका उत्साहवद्र्घन किया जा रहा है। संस्थान द्वारा प्रति रविवार सामायिक, प्रतिक्रमण, नवकार मंत्र का जाप कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। एक छोटे से पौधे के रूप में शुरू हुए इस संस्थान ने आज वटवृक्ष का रूप ले लिया है, जिसकी परिणित यह १८वां सम्मान समारोह है।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान : नमन हिंगड, भव्या मल्लारा, युविका मेहता, विवान सरूपरिया, रूद्र पूनमिया, केशवी सिंघवी, भवि जैन, कविश चोरडिया, हंसिका परमार, सौम्या चौधरी, हर्ष कोठारी, सियोना सरूपरिया, सलोनी चौधरी, साक्षी कोठारी, सिद्घार्थ संचेती, कुणाल खमेसरा, सौरभ खमेसरा, रिद्म दोषी, निधि बिकानेरिया, सिद्घांशु बिकानेरिया, नेहा नागौरी, रोहित मेहता, संगीता कोठारी, डॉ. राजेंद्र पूनमिया।
इन तपस्वियों का हुआ सम्मान : विनोद कोठारी, नेहा कोठारी, चंदा बिकानेरिया, सुरभि बिकानेरिया, राजकुमारी कोठारी, साक्षी कोठारी, रोमा भंसाली, सौम्या चौधरी, हेमलता खमेसरा, अरूणा परमार, कुसुम सिंघवी, चैन सिंह सिंघवी, लता चपलोत, उमेश चपलोत, हेमलता कूकडा, श्वेता मल्लारा, सिद्घांशु बिकानेरिया, निधि बिकानेरिया, एल.एल. बिकानेरिया, श्याम नागौरी, हीना नागौरी, सुभाष जैन, डॉ. मीता पुनमिया, कुसुम पोरवाल, सम्पत बाई बोहरा, दौलत बाई बोल्या, चंदु मेहता, पारसमल मांडोत, सुशीला खमेसरा, अजीत दोशी, राहुल शर्मा, शकुंतला सिसोदिया, शकुंतला खमेसरा।
इनका हुआ महिला एवं संस्थान सेवा सम्मान : डॉ. राजकुमारी कोठारी, कुसुम सिंघवी, अरूणा परमार, नयना चोर्डिया, मीना कोठारी, आशा करणपुरिया, रेणु हिंगड, राकेश नंदावत, संदीप मल्लारा, लता चपलोत, संगीता कोठारी, पुष्पा मारू, रितू मारू, रोमा भंसाली, राज चोर्डिया, ईगल दक, विनोद कोठारी, सुनील मारू।
इनका हुआ संघ उन्नयन सम्मान : महेश धन्नावत, नरेन्द्र तलेसरा, करण सिंह नाहर, हिम्मत सिंह मेहता।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Motherless.com Review | LUSTFEL

Motherless.com is among those...

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy chat room

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy...

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...