अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर में दिनांक 16/11/2013 को जिला स्तरीय अर्न्तविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता ”Aravali dance competition 2013” का हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अरावली प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के 14 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्धेश्य छात्रों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना हैं ताकि विद्यार्थियों में शिक्षा के अतिरिक्त सर्वांगिण विकास हो व आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। आज की प्रतियोगिता की मुख्यअतिथी श्रीमती कृष्णा चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी, उदयपुर, विशिष्ट अतिथी डॉ. सुयेश चर्तुवेदी, प्रिंसीपल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुड़ली, तथा श्री के. एन. विजेयन, प्रिंसीपल, इण्डो अमेरिकन स्कुल थे। आज के नृत्य प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण यह था कि इसमें नृत्य की सभी विधाओं का समरूप सामने आया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द स्टडी सीनीयर सेकण्डरी स्कुल, द्वितीय स्थान पर सैंथ एन्थौनी सीनीयर सेकण्डरी स्कुल, सेक्टर-14 व तृतीय स्थान पर इण्डो अमेरिकन सीनीयर सेकण्डरी स्कुल, उदयपुर रहे। आज के समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर जम्मु-कश्मीर पीस फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री फय्याज अहमद भट्ट, संस्था के सेकेट्री श्री एन. एल. खैतान, फाईनेन्स सेकेट्री श्री अमित अग्रवाल, निदेशक श्री हेमन्त धाभाई व डॉ. अशोक जैन ने विजेताओं को पारितोषिक वितरण कर प्रोत्साहित किया तथा साथ ही श्री फय्याज अहमद ने जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों को एक प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए अरावली संस्थान का आभार व्यक्त किया।