नई सरकार बदलेगी आबकारी नीति
उदयपुर। पिछले दो साल से चल रही आबकारी नीति बदलने के आसार है। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए है, जिसके तहत आबकारी नीति में पुराने आबंटन रद्द कर नए आबंटनों की लॉटरी निकाली जाएगी। आबकारी विभाग अभी मुख्यमंत्री के पास ही है और इससे अच्छा राजस्व भी आता है। नई आबकारी नीति के लिए मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिल चुकी है। सूत्रों के अनुसार नए सिरे से दुकानों की लॉटरी निकाली जाएगी। जानकारों का मानना है कि शहर में शराब की दुकानों में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि दुकानें बढऩे के फैसले का विरोध समाज का एक तबका कर सकता है।
सस्ती होगी शराब: नई नीति की घोषणा होते ही अगर नए ठेके हुए और लॉटरी से आबंटन हुए तो मौजूदा दाम से कम में शराब मिलने लगेगी। संभावना जताई जा रही है कि लॉटरी निकलने से पहले पुराने ठेकेदार जमा शराब को कम दाम में बाज़ार में बैच देंगे।
अधिक राजस्व देने वाला विभाग: मुख्यमंत्री के पास जो विभाग है, उनमे सबसे अधिक राजस्व देने वाला विभाग आबकारी विभाग माना जाता है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में लक्ष्य 3250 करोड़ रूपये था, जिसको बाद में बढ़ाकर 3700 करोड़ रुपए कर दिया गया। इसके मुकाबले में विभाग ने 3987 करोड़ रुपए जुटाए थे। नए वित्तीय वर्ष में यह लक्ष्य पांच हजार करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है।
नये सिरे से होगी शराब की दुकानों की लॉटरी
Date: