उदयपुर, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी पेडणेकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में दर्ज तेरह प्रकरणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर सात प्रकरण निस्तारित किये गये।
बैठक में फतहनगर-सनवाड में मण्डी विस्तार का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से ड्रॉप किया गया। इसी तरह से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरोली के नवीन भवन को जनप्रयोजनार्थ उपयोग में लिये जाने, डॉ. अनिस अहमद को वेतन का भुगतान कर देने, प्रार्थी मांगीलाल के प्रकरण में नये खाद्यान्न कूपन देने के निर्देश नही होने, गिर्वा तहसील के अलसीग$ढ की सुरजदेवी को बिजली कनेक्शन की बकाया राशि जमा कराने पर पुन: विद्युत कनेक्शन जो$ड देने तथा मृतक आश्रित शशि देवी के प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही होने से प्रकरण निस्तारित किये गये। इसके अलावा बैठक में पूर्व में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार से विचार विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, अति. जिला कलक्टर (नगर) मो. यासीन पठान, यूआईटी सचिव डॉ. आर.पी.शर्मा, नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, जिला रसद अधिकारी एम.एल.चौहान सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
सतर्कता समिति की बैठक एवं जनसुनचवाई में सात प्रकरण निस्तारित
Date: