जमीन के मामले को लेकर हुई थी फायरिंग
उदयपुर। भूपालपुरा पी रोड पर पिछले दिनों हुई फायरिंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में तीन और आरोपी शामिल है, जिनमें एक आदतन अपराधी सिल्वेस्टर का नाम भी आ रहा है। यह लोग गुजरात आइसक्रीम के मालिक निर्मल जैन के साले मुकेश जैन पर फायरिंग करने आए थे, लेकिन बीच में विमल भटनागर से कहासुनी होने के बाद उस पर फायर करके चले गए।
पुलिस के अनुसार भूपालपुरा स्थित पी रोड पर फायरिंग के आरोपियों में से अलीपुरा निवासी रवि पुत्र सुरेशचंद्र खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इस वारदात में किरण मेनारिया, नरेंद्र पानेरी और आदतन अपराधी सिल्वेस्टर शामिल है। इनमें से एक ने विमल भटनागर पर फायरिंग की थी। हालांकि पुलिस ने अभी अधिकृत रूप से किरण, नरेंद्र और सिल्वेस्टर के नाम का खुलासा नहीं किया है,
लेकिन पता चला है कि ये चारों कार में सवार होकर तीन दिन पूर्व भूपालपुरा पहुंचे थे, जहां दो नकाबपोश मुकेश जैन के मकान को तलाश रहे थे, तभी इन्होंने विमल भटनागर के मकान की घंटी बजाई। इस पर विमल बाहर आया, जिससे इन लोगों की कहासुनी हो गई और विमल पर फायर कर दिया।
इस दौरान विमल नीचे हो गया, जिससे गोली उसे नहीं लगी। गिरफ्तार आरोपी रवि खटीक का चीरवा घाटे में तालाब पर मछली पालन का ठेका है। पता चला है कि आरोपियों की मुकेश जैन से जमीन विवाद को लेकर रंजिश चल रही है।
भूपालपुरा में फायरिंग का एक आरोपी गिरफ्तार
Date: