उदयपुर। अर्थशास्त्र विभाग (माश्रम) जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय (मान्य) उदयपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन महत्वपूर्ण समसामयिक विषय वित्तीय मुद्दे तथा आर्थिक सुधार विषय पर किया जा रहा है। वर्तमान में पूरे विश्व में इस प्रकार की परिस्थितियां बनी हुई है कि मुद्रा के मूल्यों में उतार चढ़ाव से प्रत्येक राष्ट्र वित्तीय अव्यवस्थाओ से ग्रसित है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं हैं। इसको ध्यान में रखकर देश में आर्थिक सुधारों को अत्यधिक महत्वपूर्ण मानते हुए बैकिंग, बीमा, मौद्रिक एवं राजकोषीय नीति तथा कर व्यवस्था में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं। संंगोंष्ठी आयोजक डॉ$ प्रदीप कुमार पंजाबी ने बताया कि देश के लगभग 150 अनुसंधानकर्ता इन विषयों पर अपने पत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी अध्यक्ष डॉ$ सुमन पामेचा ने बताया कि इस संगोष्ठी में राज्य व राष्ट्र के प्रमुख अर्थशास्त्री प्रो सतीश बत्रा जयपुर, प्रो सीएस बरला, जयपुर, प्रो आरसी शर्मा केन्द्रीय विश्वविद्यालय किशनगढ़, प्रो आरआर भाकर जोधपुर, प्रो एमके गडोलिया जयपुर, प्रो तपन चौरे उज्जैन, प्रो ज्ञान प्रकाश इंदौर, प्रो गणेश कावडिय़ा इन्दौर, प्रो महेश जोशी राजकोट, प्रो हीनाबेन सिद्घु अहमदाबाद, प्रो एसएन चतुर्वेदी वाराणसी, प्रो हर्षमोहन लखनऊ, प्रो बलविंदरसिंह पटियाला तथा कई अन्य अर्थशास्त्रियों के आने की संभावना है, जो कि वित्तीय विषयों पर अपने विचार, सुझाव व नीतियों पर प्रकाश डालेंगे।
आर्थिक सुधार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी परसों से
Date: