उदयपुर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आम आदमी पार्टी, उदयपुर के जिला कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने मुल्लातलाई स्थित गांधीनगर में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति को माल्र्यापण व पुष्प भेंट कर श्रृद्धांजली दी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित थे।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव भरत कुमावत ने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर गांधीनगर में राष्ट्रपिता की मूर्ति पर पुष्पांजली के साथ ही जिला संयोजक विजय गोयल ने बताया कि हमें स्वराज्य के लिए महात्मा गांधी के आदर्शो और उनके दिखाये सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। कार्यक्रम में कार्यकर्ता चयनिका ने स्कुली बच्चों को गांधीजी की जीवनी पर जानकारी दी।
इस मौके पर क्षैत्रीय सूचना अधिकारी सुरेश सोनी सहित अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राष्ट्रपिता को पुष्पांजली
Date: