उदयपुर, उदयपुर के सांसद रघुवीर मीणा की भेंटवार्ता का प्रसारण बुधवार सुबह 10.05 बजे आकाशवाणी के एफएम रेडियो लेकसिटी एवं मीडियम वेव पर शाम 5.15 बजे किया जायेगा।
आकाशवाणी केन्द्र के उपमहानिदेशक माणिक आर्य, कार्यक्रम अधिकारी विनोद शर्मा एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पवन शर्मा द्वारा ली गई इस भेंट वार्ता में सांसद मीणा उदयपुर क्षेत्र में विकास की संभावनाएं, उनके प्रयास एवं आगामी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी देंगे।
श्री आर्य ने बताया कि उदयपुर के मूल निवासी श्री मीणा ने अपने केरियर की शुरूआत 1988 में खरबड पंचायत (सराडा) के सरपंच से की। वे 1993 में पहली बार विधायक बने। वे 2002 में राजस्थान सरकार के खेल एवं युवा मामलात मंत्री भी रहे। 2008 में आप पुन: विधायक चुने गये तथा 2009 में 15वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में उदयपुर से निर्वाचित हुए। श्री मीणा का सफल राजनैजिक जीवन अपने आप में मिसाल है।
सांसद रघुवीर मीणा आज आकाशवाणी पर
Date: