प्रदेश काँग्रेस कमेटी की महामंत्री और आगामी 29 व 30 जनवरी को जयपुर मे आयोजित किए जाने वाले निकाय और पंचायत समिति सदस्यो के सम्मेलन के लिए बनाए गए उदयपुर के प्रभारी नीरज डांगी से आज उदयपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मुलाक़ात की।
मुलाक़ात करने वालों मे उदयपुर नगर निगम प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमालीए ब्लॉक अध्यक्ष पुरण मेनारियाए मुजीब सिद्दीकीए उदयपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शराफत खानए अर्जुन रजोरा महामंत्री राजेश जैनए कमलनयन खंडेलवालए प्रेम घावरी सचिव राहुल व्यासए अली कौसरए राजेश चुघए कार्यकारिणी सदस्य गौरी शंकर डांगीए जयप्रकाश टांकए प्रवीण पुरोहित युवा नेता दिनेश राजपुरोहितए शंकर चांदेलए ओमप्रकाश राठोडए महेंद्र भारद्वाजए मोहित मेनारियाए भूषण श्रीमालीए सद्दाम हुसैनए रशीद खान पार्षद मनीष श्रीमालीए ज्योति टांकए लोकेश गौड़ए काजल आदिवाल महिला काँग्रेस की अध्यक्ष चंदा सुहालकाए उषा गुप्ताए शारदा रोत आदि नेता उपस्तीथ थे जिन्होने एक स्वर मे उदयपुर जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलिमा सुखड़िया को हटाने की मांग की और विषय पर होने वाली बेठक जो नीलिमा के घर पर आयोजित की जानी थी उसका बहिष्कार कियाए अपने विरोध मे समस्त नेताओ ने कहा की जब यह जिलाध्यक्ष अपने घर को कार्यालय का नाम दे कर केवल अपनी बेठकों के लिए उपयोग लेती है और ब्लॉक अध्यक्ष को अपनी मीटिंगों के लिए उपलब्ध नहीं करवाती है और गत विधान सभा चुनावो मे भी नीलिमा ने कार्यालय उपयोग तो दूर की बात है कार्यालय खोला तक नहीं साथ ही नीलिमा ने चुनावो मे काम भी नहीं किया और कई नेताओ और कार्यकर्ताओ को गुमराह किया और चुनाव के दौरान आयोजित किए गए राज बब्बर के रोड शो को निरस्त करवाने मे भी नीलिमा का ही हाथ था जिसका नुकसान संघठन को चुनाव मे उठाना पड़ा।
समस्त पार्षदो ने भी नीलिमा के खिलाफ नीरज डांगी को अवगत करवाया उन्होने कहा की नीलिमा समस्त पार्षदो पार अनर्गल बयान बाजी करती है उन पार जबर्दस्ती के इल्ज़ाम लगाती हैए उनका सम्मान नहीं करती है महिला काँग्रेस के नेताओ ने भी प्रभारी से नीलिमा के खिलाफ शिकायत की कि वह महिला हो कर भी महिलाओ का आदर नहीं करी है और उन्हे हमेश दुर्भावना से देखती है और किसी भी महिला को सम्मान नहीं देती है इसलिए अगर आगामी लोकसभा चुनावो मे अगर काँग्रेस का भला चाहते है तो उन्हे शिग्रातिशीग्र बर्खास्त करना होगा।
उसके बाद नीलिमा कि घर आशीर्वाद कॉटेज पर आयोजित कि गई बेठक मे इन नेताओ ने भाग नहीं लिया और पूरी तरह से बेठक का बहिष्कार किया समस्त नेताओ कि यह भी मांग थी कि अगर इस बेठक को नीलिमा के घर के बजाय अन्य किसी स्थान पार आयोजित किया जाता तो वह उसमे भाग ले लेते ।
कांग्रेसियों ने की नीलिमा सुखाडिया को अध्यक्ष पद से हटाने कि मांग
Date: