उदयपुर। उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना को लेकर पिछले चार दिनों से सेवाश्रम चौराहे के पास अनशन पर बैठे अमित श्रीवास्तव का अनशन सांसद रघुवीर मीणा ने तुड़वा दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व उपजिला प्रमुख लक्ष्मीलाल पंड्या, महामंत्री दिनेश दवे, अजयसिंह, पंकज पालीवाल, शकील खान, पार्षद मनीष श्रीमाली, लोकेश गौड़ सहित कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। इससे पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री अपने पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंचे, जो भी अमित के साथ बैठे। इस दौरान सांसद मीणा ने अमित को एक माह में पासपोर्ट ऑफिस उदयपुर में स्थापित कराने का आश्वासन दिया। इस पर अमित द्वारा आश्वासन पूरा नहीं करने की सूरत में मीणा के घर के बाहर अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी गई।
एक माह में पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने के आश्वासन पर तोड़ा अमित ने अनशन
Date: