उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फु टबॉल पुरुष प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैचों में मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल चंदेरिया ने बताया कि मेजबान सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ने शानदार जीत का सिलसिला जारी रखते हुए आईआईटीई गांधीनगर विश्वविद्यालय को एक तरफा मैच में १६-० से पराजित किया। जिसमें मेजबान टीम ने रक्षा पंक्ति व अग्रिम पंक्ति के सभी खिलाडिय़ों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया। मैच में प्रेमसिंह ने चार, लक्ष्यराज तीन, हाफिज तीन, बलराम दो गोल किए। मेजबान ने दूसरे मैच में भी पीआईएमएस अहमदनगर की टीम को ८-० से शिकस्त दी। इसमें हाफिज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तिकड़ी बनाई एवं बलराम ने भी तीन गोल दागे। प्रतियोगिता के अगले मैच गुजरात टेक्निकल विश्वविद्यालय और एसजीवी विश्वविद्यालय जयपुर के मध्य खेला गया, जो एक-एक से बराबर रहने के बाद ट्राईबे्रकर में ६-५ से एसजीवी ने जीत हासिल की। इसी प्रकार एमएनडीएस विश्वविद्यालय ने एसएनआर विद्यापीठ को ६-एक से हराया, पेसिफिक विश्वविद्यालय ने आरआर विश्वविद्याल जयपुर को ७-१ से हराया, एमडीएसयू अजमेर ने कोटा विश्वविद्यालय को ट्राईबेकर मुकाबले मे मात दी, जेएनवी विश्वविद्यालय जोधपुर ने पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर को ६-० से हराया, नार्थ एम विश्वविद्यालय ने जलगांव ने सूरत विश्वविद्यालय को पराजित किया, जलगांव विश्वविद्यालय ने एमपीयूटी उदयपुर को ५-० से हराया।
सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ने गांधीनगर विश्वविद्यालय को किया पराजित
Date: