उदयपुर, शहर के भुवाणा क्षेत्र में स्थित सूने मकान से चोर नकदी व जेवर चुरा ले गए। अन्यत्र परसाद थाना क्षेत्र में मकान से चोर नकदी चुरा ले गए।
पुसलिस सूत्रों के अनुसार सुखेर थाने क्षेत्र भुवाणा निवासी हिम्मत कुमार पुत्र नारायणलाल साहू के सूने मकान का गुरूवार को चोर ताला तोड कर सोने के नेकलेस, चांदी के पायजेब तथा २० हजार रूपये नकदी चुरा ले गए। गुरूवार को हिम्मत शहर में स्थित अपने दूसरे मकान पर गया जहां पडोसियों ने भुवाणा स्थित मकान के चोरी होने की सूचना दी। इसी तरह परसाद निवासी गोकलसिंह पुत्र किशनङ्क्षसह देवडा के मकान का गुरूवार रात में ताला तोड कर घूसे चोर बिस्तर की पेटी से २ लाख ५० हजार रूपये की नकदी चुरा ले गए। दूसरे दिन वारदात का पता चलने पर पिडीत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कार चोरी: शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र ओटीसी स्कीम निवासी फिरोजखॉ पुत्र अब्दुल गनी की रिपोर्ट पर भूपालपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ १८ जनवरी को एम बी कॉलेज के सामने खडी कार चुरा ले जाने का मामला दर्ज किया।
सूने मकान से नकदी व जेवर चोरी
Date: