मुस्लिम महासभा राजस्थान की तरफ से दिनांक 26.01.2014, रविवार को संभागीय कार्यालय, अजन्ता गली, हाथीपोल पर गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में झण्डारोहण का प्रोग्राम किया जाएगा एवं साथ ही उदयपुर युथ जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश युथ संयोजक मोहम्मद इरफान मुल्तानी की अध्यक्षता में किया जाएगा।