उदयपुर , पेसिफिक युर्निवसीटी उदयपुर के रिसर्च गाइड एवं श्री नाथजी इंस्ट्रीटयूट ऑफ मेनेजमेंट नाथद्वारा के पूर्व असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. प्रणव सारस्वत को पदम श्री डी वाई पाटिल इंस्ट्रीटयूट ऑफ एम सी.ए. पुणे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बेस्ट पेपर अवार्ड से समानित किया गया। यह अवार्ड क्राईस्ट युर्निवसीटी बेंगलोर के डीन एवं प्रोफेसर डॉ. एन्ड्रयु हेरालड प्रेटिक द्वारा दिया गया।जिसमें डॉ. सारस्वत को सर्वश्रेष्ठ शोध एवं प्रस्तुति के लिए प्रस्तुत किया गया। वर्तमान में डॉ. सारस्वत निरमा युर्निवसीटी अहमदाबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
डॉ. प्रणव सारस्वत को राष्ट्रीय संगोष्ठी में बेस्ट पेपर अवार्ड
Date: