उदयपुर। पंडितों के मुताबिक इस साल सौ से ज्यादा शादियों के मुहुर्त हैं। अगर आप भी शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे है, तो शुभ मुहूर्त का पता लगाने के लिए इधर-उधर दौडऩे की भी जरूरत नहीं, बस अपनी जेब में पड़े मोबाइल पर नजर दौड़ाइये और पलभर में मुहूर्त की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। जी हां, आपका मोबाइल फोन अब मिनी पंचांग भी बन गया है। कई तरह के एप्स डेली पंचांग से लेकर व्रत-त्योहार, मुहूर्त तक की जानकारी देने का आसान जरिया बन रहे हैं।
सौ से भी ज्यादा लगन
इस साल अगर आप शादी करना चाहते हैं, मुहूर्त का लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस साल शुभ लग्न की भरमार है। पंडित बताते हैं कि 18 जनवरी से लेकर 9 मार्च तक 32 लगन,16 मार्च से 7 जुलाई तक 50, उसके बाद फिर 25 नवंबर से लेकर पांच दिसंबर तक 11 लगन हैं। पंडित जी ने कहा कि कुल मिलाकर देखा जाए, तो साल में सौ से ज्यादा लगन हैं। इसके अलावा बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया जैसे दिन भी शादी-याह के लिए काफी शुभ माने जाते है। साल में विवाह मुहूर्त की ज्यादा संख्या की वजह उन्होंने शुक्र और गुरु के एक साथ ज्यादा समय तक उदय रहना बताया है।
बन रहा है शुभ संयोग
पंडित जी ने बताया कि विवाह के शुभ मुहूर्त के लिए शुक्र और गुरु का उदय होना, चातुर्मास का न होना (इस दौरान भगवान विष्णु सोते है) और खरमास का नहीं होना जरूरी है। अगर शुक्र या गुरु में से कोई एक अस्त रहता है, तो विवाह नहीं हो सकता। इस बार ऐसा संयोग बना है कि अप्रैल से लेकर जुलाई तक शुक्र और गुरु दोनों एक साथ उदय हो रहे हैं। जिसकी वजह से मुहूर्त की संख्या बढ़ गई है। शुभ मुहूर्त जानने के लिए अब ज्योतिषियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। बस अपने मोबाइल में इंस्टॉल पंचांग एप्प पर क्लिक करें और सारी जानकारी पल भर में आपके सामने आ जाएगी। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई एंड्रायड एप्प अवेलेबल हैं। ऐसा ही एक एंड्रायड एप्प है जागरण पंचांग, इस एप्प के जरिए डेली पंचांग, मुहूर्त, विचार, व्रत-त्योहार सहित कई चीजों की जानकारी मिलती है। इसके अलावा विवाह पंचांग, सनातन पंचांग जैसे ढेरों पंचांग अवेलेबल है।
साल में सौ से ज्यादा शादियों के मुहूर्त
Date: