उदयपुर. शहर से सटे बडग़ांव क्षेत्र में 30 बीघा सरकारी (चरनोट) जमीन पर बने 25 मकानों को बुलडोजर ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया। तहसील व यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जब बुलडोजर चलाना शुरू किया, उसके कुछ ही देर बाद विरोध में कई लोग आसपास पहाड़ों पर जमा हो गए और कार्रवाई करने वालों पर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस व होमगार्ड ने भीड़ को खदेड़ा। इस कार्रवाई में जितने भी मकान ध्वस्त किए गए वे पक्के बने थे। तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बडग़ांव-पालड़ी लिंक रोड पर बांडी नाल क्षेत्र में यह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सोहनलाल शर्मा, यूआईटी तहसीलदार अर्जुनदान देथा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।