उदयपुर। शहरवासियों को सर्दी के कहर से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। शीत लहर के बीच कड़ाके की सर्दी, मावठ की बरसात के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोहरे ने तो पिछले कई दिनों से शहर को आगोश में ले रखा है। तापमान में भारी उतार चढ़ाव के चलते अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। पिछले दो दिन के मावठ की बरसात की ठंडक कम हुई नहीं थी कि आज सुबह से फिर से अचानक सर्दी बढ़ गई, जबकि कल शाम से सर्दी से हलकी राहत थी। आज सुबह कुछ देर के लिए बादल छंटे और धूप निकली, लेकिन अचानक मौसम ने पलटा खाया और कोहरे में शहर लिपट गया। साथ ही दिन का तापमान 16.6 डिग्री से 14 पर आ गया।
डबोक मौसम विभाग के अनुसार आज दिन का अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सर्दी का जोर अगले तीन दिनों तक ऐसा ही जारी रहेगा। साथ ही कोहरे में भी शहर ऐसे ही लिपटा रहेगा। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हो रही है। हाइवे पर चलने वालों को शाम होने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी
तापमान में उतार-चढ़ाव, मावठ की बारिश और शीतलहर की वजह से एमबी हॉस्पीटल में मौसमी बीमारी, सर्दी- जुखाम, बुखार, खांसी आदि के मरीजों की तादाद में पिछले दो दिन में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिन में बुखार और सर्दी-जुखाम, खांसी के दो हजार से अधिक मरीज आ चुके है। वरिष्ठ डॉक्टरों के अनुसार इस बदलते मौसम में खाने-पीने और गर्म कपड़ों का ध्यान नहीं रखने पर मौसमी बीमारी की गिरफ्त में लोग आ रहे हैं।
मौसम के मिजाज बिगड़े
Date: