उदयपुर। जिले में मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप प्रोग्राम में मतदाता जागरूकता रेली, चित्रकला प्रतियोगिता स्लोग्न प्रतियोगिता तथा व्यक्तव्य, शपथ एवं संकल्प उदयपुर के गुरू नानक पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, हिरणमगरी सेक्टर चार में आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के करीबन 550 छात्र छात्रायें रेली के रूप में हिरणमगरी सेक्टर चार एवं सेक्टर पांच के विभिन्न कॉलोनियों में स्वीप प्रतिनिधि प्रदीपकुमार शर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता उत्सव पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के नारे लगाते हुए उत्साह के साथ छात्र-छात्राएं चल रही थी तथा विभिन्न कॉलोनियों के मतदाता भी छात्र-छात्राओं का नारे लगाकर अपना समर्थन दे रहे थे। चित्रकला प्रतियोगिता विद्यालय के ड्राइंग कक्ष में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाता जागरूकता विषय से संबंधित अपने चित्र बनाए। इन चित्रों द्वारा अधिक से अधिक मतदाता मतदान करने को प्रेरित होंगे। इस अवसर स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा छात्र-छात्राओं ने करीबन 200 मतदाताओं को प्रेरित करने का संल्कप लिया।
उत्साह पूर्वक निकाली गई मतदाता जागरूकता रेली
Date: