उदयपुर, एमबी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में 24 जनवरी को लगाये जाने वाले मेले में प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर की निजी कम्पनियां-होटल, हॉस्पीटल, बैंक, बीमा, सुरक्षा गार्ड, आईटी, उद्योग, रिटेल, वस्त्र उद्योग, सीमेन्ट उद्योग, बीपीओ, कन्स्ट्रक्शन आदि से विभिन्न पदों के लिए मौके पर ही बनी नि:शुल्क स्टॉल में साक्षात्कार द्वारा भर्ती करेगी। रोजगार मेले में जिन कम्पनियों ने अपनी रिक्तियां प्रदान की है वे है फ्यूजन आउट सोर्सिंग, महिन्द्रा मोटर्स, नारायण सेवा संस्थान, रिलॉयन्स कम्यूनिकेशन, सहारा इंडिया परिवार, विशाल मेगा मार्ट, आरएसडब्ल्यूएम, वेदान्ता, बिग बाजार, अरावली हॉस्पीटल, इंद्रा सिक्योरिटी, आदर्श बैंक, रिलॉयन्स कॉमोटेक, मिराज प्रोडेक्ट प्रा.लि., वेदान्ता फाउण्डेशन, एशियन डिफेन्स एकेडमी, नारायण ह्वदयालय, अपोलो हॉस्पीटल, पीआई इंडस्ट्रीज, एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन, एशियन डिफेन्स एकेडमी आदि है। निजी संस्थानों के लिए रोजगार मेले में एक स्टॉल मय टेबल एवं कुर्सी के नि:शुल्क उपलब्ध होगी जहॉ पर कम्पनी के एक्जीक्यूटीव बेरोजगार आशार्थियों से आमने सामने बैठकर साक्षात्कार लेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मेले में आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई इलेक्ट्रीकल, मेकेनिकल एवं ऑटोमोबाईल डिप्लोमा, नर्सिंग, ग्रेजुएट, एमएससी केमिस्ट्री, एमएसडब्ल्यू, रिटेल एवं मार्केटिंग, बीपीओं हेतु अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर के जानकार आशार्थी अपने मूल दस्तावेज मय फोटो कॉपी के साथ प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक मेले में सम्मिलित हो सकते है।
40 कम्पनियां मौके पर ही बेरोजगार युवाओं के लेगी साक्षात्कार
Date: