उदयपुर, आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए धावों व गश्त के दौरान 300 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 612 अभियोग दर्ज किये गये हैं। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि दिसम्बर माह में 19600 भारत निर्मित विदेशी मदिरा, बीयर 21 हजार 190, देशी मदिरा 1 हजार 706, नाजायज शराब 2 हजार 364, वॉश 2 हजार 535 लीटर जब्त की गई। धावों व गश्त के दौरान 4 ट्रक, 1 ट्रेक्टर, 2 जीप, 6 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं।
आबकारी विभाग की कार्यवाही में 300 व्यक्ति गिरफ्तार
Date: