शिक्षा में गुणवत्ता के लिए विद्यार्थी वर्ग में कम्प्यूटर के प्रति रूझान पैदा करना होगा – जिला कलक्टर
उदयपुर | उदयपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित 12 विद्यालयों में क्विज आधारित शिक्षण व्यवस्था ‘‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष‘‘ का बुधवार को जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर के मुख्यातिथ्य में राजकीय गुरु गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्विज बेस लर्निंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने तकनीकी प्रतिद्वंद्विता के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर के उपयोग को ब$ढावा देते हुए विद्यार्थियों को निपुण बनाने की महती आवश्यकता जतायी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रचलन ब$ढ रहा है ऐसे में कम्प्यूटर आधारित शिक्षण प्रणाली हमें तकनीकी श्रेष्ठता की ओर ले जायेगी। उन्होंने शिक्षकों द्वारा तैयार क्विज आधारित अध्ययन प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों में जहॉ प$ढाई के प्रति रुचि जगायेगी वहीं हर व्यक्ति के बौद्घिक स्तर को परखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि गणित, भौतिकी, रसायन, जैविकी आदि महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित इन प्रश्नों को जब ऑनलाइन कर दिया जायेगा तो देश व विश्वस्तर पर विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर विद्यालय व छात्र-छात्राओं को वैयक्तिक स्तर पर कम्प्यूटर, लैपटॉप व टेबलेट उपलब्ध कराये गये है। इनके बेहतर उपयोग हेतु शिक्षक वर्ग विद्यार्थियों को जो$डने के लिए प्रभावी प्रयास करें। कलक्टर ने कहा कि उदयपुर जिले में यह पायलट प्रोजेक्ट एक अभिनवन कदम है इससे 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा।
शुभारंभ समारोह में छात्र-छात्राओं को क्विज बेस्ट लर्निंग सिस्टम की प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रायोगिकी जानकारी दी गई जिसे विद्यार्थियों ने बडे उत्साह के साथ देखा। विद्यार्थियों को इस अभिनव कदम को उनके भविष्य के लिए बेहतर कदत बताया और कहा कि उनके शैक्षणिक सुधार के लिए कम्प्यूटर संसाधनों का बेहतरीन इस्तेमाल करेंगे।
समारोह को उपनिदेशक (प्रा.शि.) जगदीश चन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान, भरत मेहता, पूर्व निदेशक (एसआईईआरटी), शरतचन्द्र पुरोहित सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्रणाली का पूरा-पूरा लाभ उठाने की बात कही।
क्विज बेस्ट लर्निंग सिस्टम का डाटा बेस तैयार करने वाले ‘‘मोइनी फाउन्डेशन‘‘ के निदेशक विजय व्यास ने बताया कि इस प्रणाली से छात्रों में बेहतरीन ढंग से यीखने की क्षमता विकसित होगी। इसमें केबीसी व फ्लिप कार्ड की तर्ज पर प्रश्न होंगे जिसमें हर बौद्घिक स्तर के विद्यार्थियों को स्वयं सीखने की व्यवस्था है। इसमें शिक्षण मित्र एनसीईआरटी कर पाठ्य पुस्तको की कक्षा 9 के विषयों पर आधारित प्रश्न तैयार किये गये है जिनके उत्तर भी कम्प्यूटर पर देखने की सुविधा उपलब्ध है। इस प्रोजेक्ट को आरंभिक स्तर पर जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर की विशेष पहल पर उदयपुर जिले के 12 ब्लॉक्स के एक-एक विद्यालय का चयन कर लागू किया गया है।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कम्प्यूटर सीडी का विमोचन कर क्विज बेस्ट लर्निंग सिस्टम का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिला कलक्टर ने गुरु गोविन्द सिंह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मे स्थापित कम्प्यूटर लेब का भी अवलोकन करते हुए उसके उपयोग बाबत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इसका विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त उपयोग हो।
मोइनी फाउण्डेशन जयपुर द्वारा तैयार इस कार्यक्रम में प्रात: 8 से 10 बजे तक लेपटॉप व पीसी टेबलेट में इन्सटोलेशन, प्रात: 10 से 11.30 बजे तक राबाउमावि सेक्टर 4 व राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उ.मा.वि के कक्षा 9 के छात्रों का ऑनलाइन एसेसमेन्ट जिला कम्प्यूटर लेब राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उ.मा.वि में किया गया। इस कार्यक्रम हेतु पंचायत समितियों से 12 विद्यालय चयनित किये गये है जिनमें उदयपुर शहर से राबाउमावि सेक्टर 4, गिर्वा से राउमावि, जावरमाइन्स, बडगॉव से राउमावि बेदला, मावली से राउमावि गुडली, गोगुन्दा से राउमावि गोगुन्दा, कोटडा से राबाउमावि कोटडा, भीण्डर से राउमावि वल्लभनगर, लसाड़िया से राउमावि कालीभीत, सलुम्बर से राउमावि जोधपुर खुर्द, सराडा से राबामावि सेमारी, खेरवाडा से राउमावि खेरवाडा व झाडोल से रामावि खाखड हे
जिला कलक्टर ने किया क्विज बेस लर्निंग कार्यक्रम का शुभारंभश्
Date: