उदयपुर । मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज अपनी दुल्हनिया को लेने के लिये मंगलवार सुबह बॉलिंगर (उड़ीसा) के लिए रवाना हो गये हलाकि बारिश ने उनको तय समय से एक घंटा लेट कर दिया दुल्हे के साथ करीब 80 मेहमान भी रवाना हुए। आज रात 12.30 बजे फेरे होंगे और गुरूवार को मेवाड़ की होने वाली राजकुमारी को अपने साथ लेकर आयेगे । 28 जनवरी को जगमंदिर में होने वाले रिशेप्शन में फ़िल्मी सितारों का जमघट लगेगा जिसमे अमिताभ बच्चन और सलमान खान भी आयेगे।
मेवाड़ के मोस्ट बैचलर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपनी दुल्हनिया को लेने के लिये मेवाड़ की परम्परा के अनुसार पुरे ताम झाम के साथ सोमवार रात १०.३० बजे वर निकासी के साथ अपने महल से निकल पड़े थे और रात को होटल लीला में रुके सुबह ९ बजे दो चार्टर प्लेन बरात के लिए डबोक एयरपोर्ट पर तैयार खड़े थे बारिश और कोहरे की वजह से एक घंटे की देरी हो गयी । ४०-४० सीटर के दो चार्टर प्लेन दुल्हे सहित देश विदेश के ८० मेहमानों को लेकर बॉलिंगर रवाना होगये । आज रात लक्ष्य राज २१ पंडितों के मंत्रोच्चारण के बिच कुमारी निवृति के संग रात १२.३० बजे सात फेरे लेंगे।
फ़िल्मी सितारों का लगेगा जमघट :
सूत्रों के अनुसार शादी के बाद २८ जनवरी को जगमंदिर में दिए जाने वाले ख़ास रिशेप्शन में फ़िल्म स्टार बिग बी अमिताभ बच्चन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा , केटरीना कैफ, रेखा, सहित कई फ़िल्मी हस्तियां शरीक होंगी साथ ही कई राज नेता भी इस रिशेप्शन में शामिल होंगे|
गुरूवार को गृह प्रेवेश :
२३ जनवरी को सुबह १० बजे लक्ष्यराज अपनी अपनी दुल्हनिया को लेकर लेकसिटी आयेगे । यहाँ दुल्हा दुल्हन का स्वागत पुरे शाही लवाजमे के साथ किया जाएगा । विंटेज कारों का काफिला दुल्हन को लेकर पैलेस पहुचेगा उससे पहले मेवाड़ के राजघराने की इस जोड़ी का लेकसिटी में कदम रखते ही एयरपोर्ट से ही मेवाड़ी परम्परा के अनुसार स्वागत किया जाएगा । कई संगठन और समाज के लोग उनके स्वागत में एयरपोर्ट पहुचेगे। २४ जनवरी को होटल शिकार बाड़ी में शादी का रिशेप्शन होगा जिसमे ख़ास मेहमान आमंत्रित होंगे ।
लक्ष्य राज आज लेंगे सात फेरे, 28 को आयेगे बिग बी और सलमान
Date: