उदयपुर। प्रेमिका के सामने प्रेमी की बेरहमी से हत्या करने के मामले में आज मृतक प्रेमी के माता-पिता को बुलाकर डबोक पुलिस द्वारा डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम छतरपुर रवाना कर दी है। गौरतलब है कि कल डबोक पुलिस ने गुड़ली इंडस्ट्रीयल एरिया में 18 दिन पहले गढ़े मिले शव की शिनाख्त के साथ इस मामले के खुलासा किया, जिसमें पता चला कि मध्यप्रदेश छतरपुर के रहने वाले लखन (22) की हत्या उसके साथियों ने उसकी प्रेमिका शीला के सामने ही कर दी थी। शीला ने पुलिस को बताया कि हत्या में छतरपुर निवासी रामरतन प्रजापति, उसके दामाद महुवा (यूपी) निवासी बबलू प्रजापति, भाणेज रणजीत, साथी गोविंदा और शिवनारायण शामिल है। शीला ने बताया की आरोपी मुझ पर नजऱ रखते थे, जिसके लिए प्रेमी लखन ने उनको टोका था। इसी बात का बदला लेने के लिए इन लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी सभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छतरपुर रवाना कर दी है। पुलिस ने मृतक लखन के माता-पिता को बुलाकर उनका डीएनए टेस्ट भी करवाया जा रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रेमी के माता-पिता का आज होगा डीएनए टेस्ट
Date: