उदयपुर। फैशन की दुनिया में निरंतर प्रगति की तरफ अग्रसर अब उदयपुरवासियों को कंप्यूटरीकृत हेयर कटिंग की सुविधा मिल सकेगी। सेलिब्रेशन मॉल में नव उद्घाटित शोरूम में फिलहाल यह सुविधा सिर्फ गल्र्स के लिए होगी। आने वाले समय में युवाओं के लिए भी ऐसी सुविधा यहां उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा उदयपुर में उपलब्ध करा रहे हैं चैम्पियन सैलून एंड स्पा के कमलेश सेन। सैलून के संचालक कमलेश सेन ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि शक्तिनगर, एमजी कॉलेज रोड स्थित चैम्पियन गल्र्स स्पा एवं राजसमंद में चैम्पियन स्पा के बाद अब सेलिब्रेशन मॉल में भी चैम्पियन फैमिली सैलून एंड स्पा का उद्घाटन 21 जनवरी को किया जाएगा। जैसे जैसे शहर का फैलाव हो रहा है, कस्टमर्स की डिमांड भी आती है। इसी कारण इस नए शोरूम का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं में स्वयं को सुंदर दिखने को लेकर काफी जागरूकता आई है। मेट्रो सिटी का हर फैशन युवा अपने शहर में भी चाहता है। उनकी इसी मांग को हम पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां हेयर ट्रीटमेंट के साथ स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट, बॉडी टैटू, पियर्सिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन आमंत्रितों, अतिथियों, कस्टमर्स को कंप्यूटराइज्ड हेयर कट का डेमो भी दिया जाएगा। सेन ने बताया कि वर्ष 2000 से शुरू हुआ सैलून एंड स्पा का यह क्रम अब लोगों की सुविधा के लिए सेलिब्रेशन मॉल में एक नई शाखा तक पहुंच गया है। यह फैमिली सैलून होगा, जहां बच्चे, युवा, महिला-पुरुषों के लिए स्पा, सैलून आदि की सुविधा रहेगी।
उदयपुर में पहली बार कंप्यूटरीकृत हेयर कटिंग
Date: