उदयपुर। प्रात: स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की रविवार को 417वीं पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी में उनकी अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के सचिव युद्धवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वहां उपस्थित सैलानियों को प्रताप के ऐतिहासिक गौरवमयी एवं धर्मनिरपेक्ष राजनीति पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसएस राणावत, एचआर त्यागी, इकबाल सागर सहित समस्त स्टॉफ मौजूद थे।
श्रद्धाजंलि अर्पित: महाराणा प्रताप सेना की तरफ से सेना प्रमुख रमेशराज सुहालका के नेतृत्व में राणा प्रताप को श्रद्धाजंलि अर्पित कर प्रताप के बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उमाकांत शर्मा, ओम खीजा, दिलीप पटेल, जितेंद्र मेहता, जगदीश प्रजापत, भानूप्रतापसिंह, सुरेश जैन, शकुंतला त्यागी, गोपाल जायसवाल, मुकेश सोनी, गोपाल सोलंकी, रेखा पंचोली, भैरवसिंह, हेमंत, लक्ष्मण मीणा, जितेन्द्र मेहता सहित कई शिवसैनिक उपस्थित थे।
भींडर में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई
भींडर। भींडर नगर में क्षत्रिय युवा संगठन के तत्वावधान में रविवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता प्रेमसिंह भींडर ने की। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेमसिंह ने कहा कि प्रताप का बलिदान मेवाड़ की शान है। उनकी जीवनी ही अपने जीवन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण है। बच्चों को प्रताप के आदर्श पर चलने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष प्रेमसिंह भींडर, संगठन मंत्री ललितसिंह खेडिय़ां, कोषाध्यक्ष दशरथसिंह कुंडई, उपाध्यक्ष गोवद्र्धन सिंह खेडिय़ां, दिलीप सिंह खेडिय़ां, गणपतसिंह भींडर, हरिसिंह पछोड़ा, निर्भयसिंह बरोडिय़ा आदि उपस्थित थे। वहीं भीण्डर युवा शक्ति संगठन की ओर से पाल वाले हनुमान मंदिर पर पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने महाराणा प्रताप के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करने का संकल्प लिया। इस दौरान अर्जुन भोजावत, अशोक अजावत, शिवराज पंडिया आदि उपस्थित थे।
काव्यपाठ: श्री दिगंबर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्याथियों द्वारा वीररस पर आधारित महाराणा प्रताप की कविताएं सुनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगमोहन हुमड़ थे। किरण सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं यह जानकारी कला करनपुरिया ने दी।
प्रताप को दी श्रद्धांजलि
Date: